कई जगहों पर वज्रपात होने के साथ मेघ गर्जन की संभावना है.
रिपोर्ट – कुंदन कुमार
गया. मौसम विभाग की ओर से आम लोग और किसानों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अपने संख्यात्मक मॉडल का विश्लेषण करने के बाद कहा है कि किसानों को 17-21 मार्च तक अलर्ट रहने की जरूरत है.
इस दौरान बिहार के अधिकांश जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी. यह बारिश 10 एमएम से 40 एमएम तक रिकॉर्ड की जा सकती है. इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात होने के साथ मेघ गर्जन की संभावना है. साथ ही ओला वृष्टि हो सकती है.
रबी फसल की कटाई का है समय, किसान रहें सावधान
मौसम विभाग ने किसानों को कहा है कि रबी फसल की कटाई का समय है. इसलिए किसान सावधान रहे. अपने कटे हुए फसल की बचाव करें. सुरक्षित स्थानों पर उसे भंडारण करें. खराब मौसम में पशुधन को घर से बाहर नहीं रखें. मौसम साफ होने पर ही बाहर जाकर कार्य करें. विभाग ने सलाह दी है कि खेतों में काम करते वक्त मेघ गर्जन सुनाई दे तक किसान पक्के घर में जाकर शरण लें. किसी भी परिस्थिति में पेड़ के नीचे नहीं खड़े हों.
अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट होगी दर्ज
17 मार्च से लेकर 21 मार्च तक आंधी तुफान के साथ रात मे ओस, बारिश और ओले गिरने की 30% संभावना जताई गई है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगो से अपील की है कि बेवजह घर से न निकले और सुरक्षित स्थान पर रहे. दक्षिण मध्य बिहार की बात करे तो पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिले मे 15 मार्च तक अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी. जबकि 16 मार्च से 22 मार्च तक अधिकतम तापमान में थोड़ीगिरावट दर्ज होने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Gaya news
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...