इस वर्ष सीयूएसबी में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की सीट बढ़ा कर 1236 हो गई है.
रिपोर्ट: कुंदन कुमार
गया: वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने इस बार स्नातक की परीक्षा दे दी है और पोस्ट ग्रेजुएशन में नामांकन लेने की सोच रहे हैं, तो दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना उनके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी में नामांकन के लिए एंट्रेंस टेस्ट करवाती है. जिसमें अच्छे अंक प्राप्त होने के बाद नामांकन मिलता है.
स्नातक पास या अपीयरिंग छात्र-छात्राएं इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी में नामांकन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो चुकी है, जो 19 अप्रैल 2023 तक चलेगी. बिहार के गया में स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन लेने के लिए छात्रों को इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा और एनटीए द्वारा आयोजित एंट्रेंस टेस्ट देना अनिवार्य होगा.
दो नए कोर्स, कुल पाठ्यक्रमों की संख्या 29
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पीआरओ मो.मुदस्सीर आलम ने बताया कि विश्वविद्यालय में इस बार 2 नए पीजी पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है. जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स की पढ़ाई कराई जाएगी. इसके बाद सीयूएसबी में पढ़ाई जाने वाले पीजी स्तर के कुल पाठ्यक्रमों की संख्या 29 हो जाएगी. एमएससी इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एमएससी इन डाटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स की 45-45 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा. इस वर्ष सीयूएसबी में पीजी पाठ्यक्रमों की सीट बढ़ा कर 1236 हो गई है.आवेदन प्रक्रिया जारी है और 19 अप्रैल तक चलेगी.
प्रवेश परीक्षा सीयूईटी पीजी 2023 का आयोजन एनटीए करेगा
गौरतलब है कि देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भाग ले रही राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड व निजी विश्वविद्यालयों और इन सभी से सम्बद्ध व घटक महाविद्यालयों व अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में पीजी स्तरीय पाठ्यक्रमों में वर्ष 2023-24 के दौरान दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा सीयूईटी पीजी 2023 का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाना है. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च को शुरू हुई थी. आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2023 को समाप्त हो रही है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनटीए द्वारा इस परीक्षा के लिए बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट http//cuet.nta.nuc.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
डिग्री में नामांकन के लिए 30 मार्च तक डेट
इससे पहले केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक (ग्रेजुएशन) में नामांकन के लिए 30 मार्च तक आवेदन जमा करने के लिए अंतिम समय दिया गया है. गया के दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में इस बार 4 अंडर ग्रैजुएट कोर्स की कुल 318 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा. व्यावसायिक पाठ्यक्रम 4 वर्षीय बीएससी एग्रीकल्चर की 60 सीटें, 5 वर्षीय एकीकृत बीए एलएलबी ऑनर्स की कुल 132 सीटें, 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड BA, B.Ed. और एकीकृत B.sc, B.Ed. में कुल 63-63 सीटें शामिल हैं.
.
Tags: Bihar News, Education, Gaya news