रिपोर्ट-कुंदन कुमार
गया. बांग्लादेश की जामदानी साडी पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है. महिलाएं इसे बेहद शौक से पहनना पसंद करती हैं. रेशम के धागे से तैयार यह साड़ी महिलाओं को खूब आकर्षित करती है. गया में भी इन दिनों बांग्लादेशी साडी की डिमांड जोर पर है. दरअसल गया शहर के गांधी मैदान में इंटरनेशनल ट्रेड फेयर लगा हुआ है. जिसमें पांच अलग अलग देश के स्टॉल लगे हुए हैं. लेकिन इस मेले में सबसे ज्यादा अगर कोई स्टॉल लोगों को आकर्षित कर रहा है, तो वह है बांग्लादेशी साड़ी का स्टाल. पुरुष हो या महिलाएं सभी इस स्टाल पर एक नजर जरुर डाल रहे हैं और बांग्लादेश में बनी साड़ी की खासियत जान रहे हैं.
स्टाल पर 20 हजार से लेकर 1 हजार रुपए तक की साड़ी उपलब्ध
स्टॉल पर 1000 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक की साड़ी उपलब्ध है. जिसमें ढाका जामदानी साडी के अलावे राजशाही सिल्क साडी, मस्लिन कॉर्ड, टनजाइल टटर साडी गया के लोगों को खुब आकर्षित कर रही है. कहा जाता है बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी ढ़ाकाई जामदानी साडी की दीवानी है. इसकी कीमत लाखों में होती है. 2500 से शुरु होकर 2 लाख रुपये तक इस साडी की कीमत होती है. बांग्लादेशी साड़ी की एक और खासियत है कि इसे हाथ से ही तैयार किया जाता है. रेशम के धागे की बुनाई और साडी पर कारीगरी का काम सभी हाथों से ही किया जाता है. इन साड़ियों में कहीं भी मशीन का प्रयोग नहीं किया जाता है. बांग्लादेश के 64 जिलों में सिर्फ नारायणगंज जिले में जामदानी साड़ी का निर्माण किया जाता है. एक साड़ी को तैयार करने में तकरीबन 20 दिन का समय लगता है.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी है राजदानी साड़ी की दिवानी
बांग्लादेश से आए साड़ी कारोबारी करीम उल हक बताते हैं बांग्लादेश की साड़ी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इसे महिलाए खुब पसंद करती है.इस साड़ी की खासियत है कि इसे हाथ से ही तैयार किया जाता है. पुरी तरह रेशम के धागे से तैयार होती है. इन्होंने बताया जामदानी साड़ी सिर्फ नारायणगंज जिले में बनाई जाती है. इसके अलावा अलग-अलग जिलों में अलग साड़ियां बनाई जाती है. एक साड़ी को तैयार करने में 20-30 दिन का समय लग जाता है.इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके प्रधानमंत्री शेख हसीना भी राजदानी साड़ी को पहनना पसंद करती हैं, जिसकी कीमत लाखों में होती है.
7 फरवरी तक चलेगा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर
गौरतलब है कि गया में 7 फरवरी तक इंटरनेशनल ट्रेड फेयर लगा हुआ है.जिसमें बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान, नेपाल, थाईलैंड, म्यानमार और भारत के 22 राज्यों के स्टॉल लगाया गए हैं. मेले में लोगों को बांग्लादेशी साड़ियां खूब आकर्षित कर रही हैं. महिलाएं इसकी खुब खरीदारी कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Gaya news