गोपालगंज. शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब तस्करी (Liquor Smuggling) जारी है. ताजा मामला गोपालगंज (Gopalganj) जिले के हथुआ का है जहां जब्त की गई हजारों लीटर शराब को जेसीबी (JCB) चला कर नष्ट किया गया. पुलिस ने हथुआ अनमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई में सैकड़ों लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त किया था. रविवार को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त शराब की बोतलों पर जेसीबी चलवा कर उसे नष्ट किया गया.
मद्य निषेध विभाग के अधिकारी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 1,909 लीटर देशी और विदेशी शराब पर जेसीबी चलवाया गया. इसमें 1,192 लीटर विदेशी और 717 लीटर देशी शराब शामिल है. नष्ट किए गए शराब का मूल्य लाखों रुपये बताया जा रहा है. हथुआ के सबेया हवाई अड्डा के पास विभिन्न थानों में जब्त किए गए शराब की बोतलों पर जेसीबी चलवाया गया.
इस दौरान शराब को नष्ट करने की वीडियोग्राफी कराई गई जिसे कोर्ट के साथ-साथ जिलाधिकारी को सौंपा गया. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप है. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि कटेया, श्रीपुर ओपी, मीरगंज थाना, विजयपुर और उचकागांव थाने के द्वारा जब्त किए गए शराब का रविवार को विनिष्टिकरण किया गया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद कुमार ने कहा कि गोपालगंज में शराब तस्करों को पनाह नहीं दी जाएगी.
बता दें कि, बीते 12 अप्रैल को भी 6,162 लीटर शराब को कुचायकोट में जेसीबी चलवा कर नष्ट किया गया था. मद्य निषेध विभाग और पुलिस की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाई से शराब माफियाओं और तस्करों में हड़कंप मच गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Gopalganj news, Illegal liquor, Liquor Ban