होम /न्यूज /बिहार /अंकित हत्याकांड: 24 घंटे के अंदर आरोपी करें सरेंडर, नहीं तो चलेगा पुलिस का 'बुलडोजर'

अंकित हत्याकांड: 24 घंटे के अंदर आरोपी करें सरेंडर, नहीं तो चलेगा पुलिस का 'बुलडोजर'

बसडीला बाजार में गश्त करती पुलिस, इनसेट में 
मृतक अंकित के परिजन.

बसडीला बाजार में गश्त करती पुलिस, इनसेट में मृतक अंकित के परिजन.

Bihar News: क्रिकेट खेलने के पूर्व के विवाद को लेकर 27 जनवरी की पसरमा गांव निवासी अंकित कुमार की बसडीला मस्जिद के पास म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गोपालगंज अंकित मर्डर केस को लेकर अब भी तनाव जारी.
अब तक 8 आरोपियों का सरेंडर, 8 को पुलिस का अल्टीमेटम.
अंकित की मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की थी 'मॉब लिंचिंग'.

गोपालगंज. गोपालगंज के छात्र अंकित कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार 8 नामजद आरोपियों को सरेंडर करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है. सरेंडर नहीं करने पर गोपालगंज पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई करने की बात कही है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में 8 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें एक नाबालिग है, जबकि फरार 8 आरोपियों की तलाश में छपरा समेत अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है.

एसडीपीओ ने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस कुर्की करेगी और कोर्ट से पुलिस को इसके लिए ऑर्डर भी मिल चुके हैं. पुलिस की ओर से लिए गए कड़े एक्शन के बाद पीड़ित परिजनों को न्याय मिलने की उम्मीद जताई है. वहीं, अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है या फिर कुर्की की कार्रवाई करती है.

बता दें कि क्रिकेट खेलने के पूर्व के विवाद को लेकर 27 जनवरी की पसरमा गांव निवासी अंकित कुमार की बसडीला मस्जिद के पास पीटकर हत्या कर दी गयी थी. जबकि मृतक के दोस्त हरिओम को चाकू से जख्मी कर दिया गया था, जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है. हत्या का आरोप बसडीला बाजार के मुस्लिम समुदाय के लोगों पर लगा है.

पुलिस को है इन आरोपियों की तलाश
हत्या के मामले में फरार अभियुक्त शहादत मियां, शमशेर मियां, सोनू मियां, आरिफ मियां सोनू मियां-2, सुभान अली, अहमद अली, दिलशाद की तलाश पुलिस को है. बता दें कि अंकित की हत्या में नगर थाने की पुलिस आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें एक नाबालिग लड़की है. जेल भेजे गए आरोपितों में आदिल अली, मुन्ना मियां, तारा मुन्नी खातून, अकबरी खातून, मुरी मियां, अफरोज आलम और फिरोज आलम शामिल है.

Tags: Crime In Bihar, Gopalganj news, Gopalganj Police, Mob lynching

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें