होम /न्यूज /बिहार /Bihar: अंकित की हत्या के बाद गोपालगंज में भारी बवाल, पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग, इलाके में तनाव

Bihar: अंकित की हत्या के बाद गोपालगंज में भारी बवाल, पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग, इलाके में तनाव

डीएम ने कहा कि पुलिस दोषियों को भी लगातार कार्रवाई के लिए छापेमारी कर रही है.

डीएम ने कहा कि पुलिस दोषियों को भी लगातार कार्रवाई के लिए छापेमारी कर रही है.

Ankit Murder Case: डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बहाल र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अंकित के शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पथराव से दुबारा बिगड़ा माहौल
डीएम और एसपी ने फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बहाल रखने की किया है अपील
पुलिस ने हत्या से जुड़े छह लोगों को हिरासत में लिया की जा रही पूछताछ

रिपोर्ट- गोविंद कुमार 

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद बाजार निकले एनसीसी के छात्र अंकित कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जबकि दूसरे को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में मस्जिद के पास की है. मृतक छात्र का नाम अंकित कुमार है, जो डीएवी प्लस टू स्कूल में एनसीसी कैडेट का छात्र था और इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाला था, जबकि दूसरा छात्र हरिओम का गोरखपुर में इलाज चल रहा है.

घटना के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव जैसे ही गांव में पहुंचा लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. मृतक के परिजनों को सड़क पर रखकर कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान आरोपी पक्ष की ओर से मृतक के परिजनों और पुलिस पर पथराव कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस को स्थिति सामान्य करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.

पथराव में तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है. वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बहाल रखने की अपील की है. डीएम खुद माइकिंग कर रहे हैं. डीएम ने कहा कि पुलिस दोषियों को भी लगातार कार्रवाई के लिए छापेमारी कर रही है. गांव में जो बाहरी लोग हैं, उन्हें 15 मिनट के अंदर खाली करने का आदेश दिया गया है. पुलिस इलाके में नजर रख रही है और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों को बुलाकर कैंप कराई जा रही है. पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है.

वहीं परिजनों का आरोप है कि मृतक छात्र अंकित कुमार और उसके दोस्त हरिओम दोनों शुक्रवार की शाम बाजार करने निकले थे. इसी दौरान मस्जिद के पास मौजूद लोगों ने घेर लिया और मारपीट कर अंकित की हत्या कर दी. मृतक के पिता मोहन जी प्रसाद ने साजिश के तहत बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शहादत मियां, सोनू मियां, सुभान मियां आदि ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

Tags: Bihar latest news, Bihar News, Gopalganj news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें