गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में शराब माफिया के द्वारा पुलिस पर हमला (Attack On Police) करने का मामला सामने आया है. शराब तस्करी (Liquor Smuggling) मामले में फरार दो वारंटियों को पकड़ने गयी पुलिस की टीम पर आरोपियों के परिजनों ने पथराव किया और लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार की है. इस घटना में एक चौकीदार समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को फुलवरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि वर्षों से फरार चल रहे शराब कांड के आरोपी को पुलिस की टीम छापेमारी करने गई थी.
पुलिस दोनों वारंटियों जय कुमार चौधरी उर्फ ढेबर और सुरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर अपनी गाड़ी में बिठा कर चलने लगी तो अचानक वहां दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडा से लैस लोग आ गए. यह सभी पुलिस की गाड़ी के पास पहुंच गए और आरोपियों को जबरन छुड़ाने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर उन्होंने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया.
हमले के दौरान फुलवरिया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार किसी तरह गिरफ्तार आरोपी को लेकर वाहन के साथ थाना पहुंचे. इस बीच, हमलावर स्थानीय चौकीदार जंगबहादुर पासवान की पिटाई करने लगे. हल्ला-गुल्ला सुन कर बीच-बचाव करने पहुंचे चौकीदार के भाई भोला पासवान को भी हमलावरों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. थाना अध्यक्ष ने फोन पर घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी जिसके बाद घटनास्थल पर भारी पुलिस बल पहुंची. घायल चौकीदार और उसके भाई को फुलवरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घटना के बाद बथुआ बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाते हुए दोनों वारंटियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोग बथुआ बाजार के निवासी हैं. इस संबंध में फुलवरिया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने संबंधी आरोप लगाकर प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराया है. पुलिस के द्वारा इसमें 14 नामजद को आरोपित करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Attack on police, Attack on police team, Bihar News in hindi, Crime News