कफ सिरप से भरी ट्रक को देहरादून से राजधानी पटना लाई जा रही थी.
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. शराबबंदी वाले बिहार (Bihar) में नशे के रूप में कफ सिरप को इस्तेमाल किये जाने की सूचना पर सरकार ने सख्त पाबंदी लगा रखी है. बावजूद इसके तस्कर लगातार कफ सिरफ की तस्करी करने में लगे हुए हैं. गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक से प्रतिबंधित कफ सिरप (Banned Cough Syrup) बरामद किया है.
कफ सिरप से भरी ट्रक को देहरादून से राजधानी पटना लाई जा रही थी. कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट के पास वाहन जांच के दौरान कार्रवाई की गयी है. कफ सिरप की फैक्ट्री में कीमत तकरीबन 28 लाख रुपए बतायी जा रही है. फिलहाल ट्रक चालक से उत्पाद पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. जांच के दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी तो प्रतिबंधित कफ सिरप और होमियौथिक दवा पायी गयी. मामले में वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए औषधि विभाग को सूचित किया गया. महिला ड्रग इंस्पेक्टर के साथ टीम बलथरी चेकपोस्ट पर पहुंची, जहां कफ सिरप की जांच की जा रही है.
यूपी से बिहार लायी जा रही थी ‘बंटी-बबली’ शराब, पुलिस ने बिछाया जाल, फंस गए पूरे 29, 7 वाहन भी जब्त
उन्होंने कहा कि औषधि नियंत्रण विभाग की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इसके पहले भी बलथरी चेकपोस्ट पर प्रतिबंधित कफ सिरप को बरामद किया जा चुका है. बिहार में कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध है, क्योंकि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से इसका इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाने लगा, इसलिए चेकपोस्ट पर पुलिस और उत्पाद टीम चौकस होकर वाहनों की जांच कर रही है.
.
Tags: Bihar News, Drug Controller, Gopalganj news
तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज