होम /न्यूज /बिहार /सावधान! DM के नाम पर ठगी करने की फिराक में हैं साइबर अपराधी, अफसरों को भी कर रहे मैसेज

सावधान! DM के नाम पर ठगी करने की फिराक में हैं साइबर अपराधी, अफसरों को भी कर रहे मैसेज

बिहार में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया पैंतरा निकाल लिया है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

बिहार में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया पैंतरा निकाल लिया है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

Bihar Cyber Crime: बिहार में साइबर अपराधियों का गैंग लगातार पैर पसार रहा है. साइबर अपराधी लगातार ऐसे नए-नए पैंतरों का इ ...अधिक पढ़ें

गोपालगंज. बिहार में साइबर अपराधी लगातार अपना पैर पसार रहे हैं. तमाम प्रयासों के बावजूद साइबर क्रिमिनल्‍स आम से लेकर खास तक को अपना निशाना बना रहे हैं. लोगों को चूना लगाने के लिए नित नए-नए पैंतरे आजमाए जा रहे हैं. बिहार के गोपालगंज जिला में एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों के गैंग ने कलेक्‍टर डॉक्‍टर नवल किशोर चौधरी के नाम पर लोगों को ठगने के प्रयास में जुटे हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम ने खुद सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट डालकर लोगों से सावधान रहने की अपील की है, ताकि उन्‍हें किसी तरह का नुकसान न हो और वे सुरक्षित रहें.

दरअसल, साइबर अपराधियों ने गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी बनकर ठगी का खेल शुरू किया है. खुलासा होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. साइबर अपराधियों ने डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की तस्वीर को व्हाट्सएप डीपी में लगाया है. साइबर अपराधी खुद को गोपालगंज का डीएम बताते हुए अधिकारियों और आम लोगों को मैसेज भेजने का सिलसिला शुरू किया है. मैसेज के जरिये मीटिंग और गूगल रिचार्ज का पासवर्ड पूछा जा रहा है. मैसेज करने वाले से जब पूछा जाता है तो वह खुद को गोपालगंज का डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी बताता है.

Cyber Crime

साइबर अपराधी कुछ इस तरह से मैसेज कर रहे हैं. (न्‍यूज 18 इंडिया)

जब कई लोगों के पास डीएम के नाम से फर्जी मैसेज व्हाट्सएप पर पहुंचा तो इसकी शिकायत लोगों ने कलेक्‍टर से की. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर मैसेज जारी कर ऐसे साइबर अपराधियों से बचने की अपील की है.

Cyber Crime

गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी ने सोशल मीडिया पर आमलोगों से खास अपील की है. (कलेक्‍टर डॉक्‍टर नवल किशोर चौधरी के फेसबुक पोस्‍ट से साभार)

डीएम डॉक्‍टर नवल किशोर ने अपील करते हुए लिखा है, ‘ऐसी सूचना मिल रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप पर मेरी तस्वीर को डीपी के रूप में लगाया गया है. उसी अकाउंट से सरकारी कर्मचारियों और लोगों को मैसेज किया जा रहा है. मैं स्पष्ट कर दूं कि मेरे सरकारी नंबर के अतिरिक्त ऐसे किसी भी नंबर से (जिसपर डीपी के रूप में मेरी तस्वीर लगी हो) कोई मैसेज या कॉल आपको प्राप्त हो तो उसे फेक समझा जाए. जो भी इंसान ऐसा कार्य कर रहा है, उनपर कार्रवाई की जा रही है. सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कृपया उस मेल या मैसेज को न खोलें एवं न ही उसका जवाब भेजें.’

Tags: Cyber Crime, Gopalganj news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें