होम /न्यूज /बिहार /Bihar Board 12th Topper: थोड़ा पढ़ा+ज्यादा समझा= हो गया टॉपर, इंटर ऑर्ट्स के टॉपर मो. शारिक ने बताया फॉर्मूला

Bihar Board 12th Topper: थोड़ा पढ़ा+ज्यादा समझा= हो गया टॉपर, इंटर ऑर्ट्स के टॉपर मो. शारिक ने बताया फॉर्मूला

इंटर आर्ट्स में 5वां टॉपर छात्र मोहम्मद सारिक शिक्षकों के साथ

इंटर आर्ट्स में 5वां टॉपर छात्र मोहम्मद सारिक शिक्षकों के साथ

Bihar Board 12th Topper: गोपालगंज के वीएम इंटर कॉलेज में टॉपर्स छात्र ने न्यूज-18 से विशेष बातचीत में कहा कि टॉपर बनने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गोपालगंज के वीएम इंटर कॉलेज के छात्र ने लगातारी दूसरी बार इंटर कला के टॉपर में बनायी जगह.
वीएम इंटर कॉलेज के छात्र मोहम्मद शारिक ने इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा परिणाम में 5वां स्थान पाया.
2022 में वीएम का छात्र संगम राज बना था इंटर कला में बिहार का टॉपर, बेहतर रिजल्ट से छात्र खुश.

गोपालगंज. बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में लगातार दूसरी बार गोपालगंज के वीएम इंटर कॉलेज के छात्र ने बाजी मारी है. इंटर आर्ट्स में मोहम्मद शारिक ने पूरे बिहार में पांचवां रैंक प्राप्त किया है. शिक्षक पुत्र सारिक को कुल 465 अंक मिले हैं. वहीं, सारिक की बहन साइस्ता परवीन को 451 अंक मिले हैं. सारिक ने न्यूज 18 से बात करते हुए टॉप करने का फॉर्मूला भी बताया.

गोपालगंज के वीएम इंटर कॉलेज में टॉपर छात्र शारिक ने न्यूज-18 से विशेष बातचीत में कहा कि टॉपर बनने के लिए आसान फॉर्मूला है. उन्होंने कहा कि थोड़ा पढ़ा+ज्यादा समझा=टॉपर बन गया. छात्र की इस सफलता पर शिक्षक मनीष कौशल, इंद्रजीत कुमार चौहान, जयकिशोर नारायण, प्राचार्य रामविलास मांझी आदि ने खुशी जाहिर की है.

मोहम्मद सारिक की बहन साइस्ता परवीन ने भी बेहतर अंक हासिल किया है. साइस्ता को 451 अंक मिले हैं. दोनों ने एक साथ पढ़ाई कर बोर्ड एग्जाम की तैयारी की थी. सारिक और साइस्ता परवीन को जिले के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.

वहीं, टॉपर समेत सफल छात्रों को शुभकामना देते हुए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन बिहार दिवस के मौके पर टॉपर छात्रों को सम्मानित करेगा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कम नंबर आने पर छात्रों को हताश होने की जरूरत नहीं है. जिस क्षेत्र में रुचि हो, उस क्षेत्र में मेहनत करें, सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी.

Tags: Bihar News, Bseb bihar board inter result, BSEB EXAM, Gopalganj news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें