(टीवी चैनल ग्रैब से इमेज)
गोपालगंज. बिहार को गोपालगंज (Gopalganj) में छेड़खानी का विरोध करने पर एक सिरफिरे शख्स ने आठवीं क्लास की छात्रा पर चाकू (Attack On School Girl) से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव की है. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक पढ़ाई के बाद तीन छात्राएं अपने घर लौट रही थीं. रास्ते में एक जगह पर चार युवक खड़े थे. छात्राओं के वहां से गुजरते वक्त उनमें से एक युवक अचानक दौड़ते हुए आया और उसने एक लड़की को पकड़ लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा. हमलावर युवक को उसके साथी पकड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन, सनकी युवक मानने को तैयार नहीं दिख रहा. बताया जा रहा है कि आरोपी स्कूल में अपने खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत करने से नाराज था.
घायल छात्रा को फौरन सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है जिससे यहां भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. वहीं, एसआईटी ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है.
दहशत के चलते स्कूल जाने से डर रही हैं छात्राएं
दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई इस वारदात से दहशत फैल गई है. गांव की छात्राएं स्कूल जाने से डर रही हैं. सोमवार को मकतब में पढ़ने वाले छात्र नहीं पहुंचे जिसके बाद गांव में पंचायत बैठी जिसमें लड़कियों की सुरक्षा और आरोपी युवक पर कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अपील के बाद अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हुए. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी का परिवार दूसरे गांव से आकर यहां बसा है. ऐसे लोगों को गांव में रहने का कोई हक नहीं.
आरोपी युवक के घर पर ग्रामीणों ने बोला धावा
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक के घर पर धावा बोल दिया और वहां तोड़फोड़ की. लोगों ने घर का सारा सामान बाहर निकाल कर उसे आग के हवाले कर दिया.
.
Tags: Attack on Women, Bihar News in hindi, Crime News, Gopalganj news, Molestation, Sexual Assault
DDLJ से लेकर वीरा जारा तक, शाहरुख की ऑल टाइम 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जानें कहां देख सकते हैं आप
WTC Final: रोहित ब्रिगेड की अग्निपरीक्षा! ट्रॉफी के बीच आ रहे ऑस्ट्रेलिया के 2 बैटर, कैसे पार पाएगी ब्लू आर्मी?
ईरान का हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने का दावा, कहा- किसी भी डिफेंस सिस्टम को भेद सकती है 'फतह': PHOTOS