हरियाणा से गिरफ्तार कर बिहार लाये गए शराब माफिया
गोपालगंज. बिहार पुलिस ने राज्य से बाहर शराब माफियाओं पर एक और बड़ी कार्रवाई की है. गोपालगंज पुलिस की एसआइटी ने हरियाणा के करनाल से दो बड़े शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माफियाओं को पुलिस गोपालगंज लेकर आई है. ये दोनों अपराधी हरियाणा के बड़े शराब माफिया हैं, जो शराबबंदी वाले बिहार में ट्रकों में भरकर शराब की खेप भेजते थे लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में हैं, तो इनके चेहरे की हवाईयां भी उड़ी है.
गिरफ्तार किये गये दोनों शराब माफियाओं की पहचान हरियाणा के करनाल जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कमोपुरा मधुवन गांव के यशवीर सिंह और करनाल के सेक्टर-32 में सूरज नगर निवासी राजेश कुमार शामिल हैं. दोनों हरियाणा में राइस मिल की आड़ में काला कारोबार कर बिहार में शराब की खेप भेजते थे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि साल 2019 में कुचायकोट थाने के यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट से शराब से भरी दो ट्रकों को जब्त किया गया था, इसके बाद से दोनों शराब माफिया लगातार फरार चल रहे थें.
इनकी गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित कर पुलिस टीम को हरियाणा भेजी गयी जहां से दोनों की गिरफ्तारी हुई. उन्होंने कहा कि बिहार में दूसरे राज्यों से शराब की खेप भेजनेवाले माफियाओं के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों शराब माफिया अपने सहयोगियों की मदद से हरियाणा से बिहार के विभिन्न जिलों में शराब भेजने का सिंडिकेट चला रहे थे. इन शराब कारोबारियों के विरुद्ध बिहार के शराब माफियाओं के साथ-साथ और वित्तीय लेनदेन के सबूत खंगाले जा रहे हैं.
.
Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Liquor Mafia