होम /न्यूज /बिहार /आधी रात को चोरी की शिकायत लेकर थाना पहुंचे SP, संतरी ने रोका, जानें फिर क्या हुआ 

आधी रात को चोरी की शिकायत लेकर थाना पहुंचे SP, संतरी ने रोका, जानें फिर क्या हुआ 

सिविल ड्रेस में थाने का निरीक्षण के लिये पहुंचे गोपालगंज के एसपी

सिविल ड्रेस में थाने का निरीक्षण के लिये पहुंचे गोपालगंज के एसपी

Bihar Police News: बेहतरीन पुलिसिंग का रियलिटी टेस्ट का ये मामला बिहार के गोपालगंज से जुड़ा है. एसपी सिविल ड्रेस में बा ...अधिक पढ़ें

गोपालगंज. बिहार पुलिस हमेशा से अपनी कार्यशैली को लेकर हाशिये पर रही है लेकिन इस बार पुलिसिंग की जो तस्वीर सामने आई है वो काबिल-ए-तारीफ है. इस कहानी के नायक खुद एसपी निकले जो फिल्मी अंदाज में अपने विभाग का रियलिटी चेक करने निकले थे, वो भी सिविल ड्रेस में और रात के अंधेरे में. मामला गोपालगंज से जुड़ा है जहां के जादोपुर थाने में बाइक चोरी की शिकायत करने सोमवार की आधी रात को एसपी स्वर्ण प्रभात पहुंच गए.

सिविल ड्रेस में बाइक चोरी की आवेदन लेकर पहुंचे एसपी को पहले थाने के गेट पर ही रात्रि प्रहरी लाल बहादुर चौधरी से सामना हुआ. रात्रि प्रहरी ने गेट पर ही एसपी को रोक दिया और थाना पहुंचने का कारण पूछा. एसपी ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने की बात कही. इसके बाद रात्रि प्रहरी ने थाने में ड्यूटी पर तैनात ओडी पदाधिकारी प्रदीप कुमार के पास उनको भेज दिया. सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार ने एसपी की शिकायत सुनी और बाइक चोरी के बारे में पूरी जानकारी ली, इसके बाद तत्काल कार्रवाई के लिए गश्ती टीम को सूचना देने के लिए फोन घुमाया. तब एसपी ने खुद का परिचय दिया और ड्यूटी में तैनात पदाधिकारी को कर्तव्यों का निर्वहन करने पर शाबाशी दी.

एसपी के पहुंचने की सूचना मिलते ही अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान भी अलर्ट हो गए. थानाध्यक्ष बिक्रम कुमार आनन-फानन में पहुंच गए. एसपी ने थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए. वहीं, कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निवर्हन किये जाने पर थानेदार को प्रशस्ति पत्र और रात्रि प्रहरी व ओडी पदाधिकारी को नगद देकर पुरस्कृत करने की बात कही. सिविल ड्रेस में बाइक से आधी रात में निकले एसपी ने शहर समेत दियरा इलाके में पुलिस की गश्ती-व्यवस्था का जायजा लिया. नगर थाना के इलाके से होकर जादोपुर में पहुंचे एसपी ने बाजार में सुरक्षा-व्यवस्था और पुलिस की रात की गश्ती का निरीक्षण किया.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें