दुखहरण गांव के लोगों की पिटाई से जख्मी निकेत का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है.
गोपालगंज. गोपालगंज में प्रेमिका को भगाने के दौरान गांववालों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. यह मामला जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव का है. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को गांववालों के चंगुल से छुड़ाकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मी युवक की पहचान पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के छतौनी गांव के रहनेवाले जितेंद्र शर्मा के बेटे निकेत कुमार के रूप में की गई.
पुलिस ने निकेत के परिजनों को इस मामले की सूचना देकर उन्हें अस्पताल में बुलाया है. हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष की ओर से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. सदर अस्पताल में भर्ती निकेत कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस को दिए बयान में निकेत ने बताया कि वह बुआ के घर आता रहता था और पिछले छह महीने से यहां की एक लड़की से उसे प्रेम हो गया था. निकेत के मुताबिक, दोनों के बीच हमेशा बातें होने लगीं. बीते दिन प्रेमिका ने उसे मिलने के लिए बुलाया. नहीं आने पर उसने आत्महत्या कर लेने की धमकी भी दी. तब निकेत ने भाड़े पर एक स्कॉर्पियो बुक किया और गोपालगंज पहुंच गया. यहां प्रेमिका उसकी गाड़ी में आकर बैठ गई. इसी बीच कुछ गांववालों की नजर इन दोनों पर पड़ गई. उन्होंने दोनों को स्कॉर्पियो से उतार लिया और निकेत की पिटाई शुरू कर दी.
इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि मामला प्रेम-प्रसंग का है. अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है. बावजूद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Bihar News, Gopalganj Police, Love affair