होम /न्यूज /बिहार /सबकुछ शांत था, दुकानदार-खरीदार अपने काम में बिजी थे, तभी अचानक शुरू हुई फायरिंग और लूट लिए गए लाखों के आभूषण

सबकुछ शांत था, दुकानदार-खरीदार अपने काम में बिजी थे, तभी अचानक शुरू हुई फायरिंग और लूट लिए गए लाखों के आभूषण

 गोपालगंज जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया.

गोपालगंज जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया.

Jewelry Theft: आभूषण दुकान के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दुकान में सबकुछ शांत नजर आ रहा था, खरीदार और दुकानदार अपने-अपने ...अधिक पढ़ें

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट (Jewelry Theft) की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया और भारी मात्रा में ज्वेलरी को लूटकर फरार हो गए. आभूषण दुकान के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के अनुसार दुकान में सबकुछ शांत नजर आ रहा था, खरीदार और दुकानदार अपने-अपने काम में लगे थे, तभी हथियार लहराते हुए हेलमेट पहने लुटेरे पहुंचते हैं और फिर पूरे दुकान की तस्वीर ही बदल जाती है. दुकान में फायरिंग कर दशहत मचाते हैं और फिर दुकानदार से उलझ जाते हैं.

इस दौरान जब विरोध करते हुए दुकानदार प्रमोद प्रसाद ने अपराधियों की पिस्टल को छिनने की कोशिश किया, तो उसे पैर में लुटेरों ने गोली मार दी. इसके बाद प्रमोद के पिता जगदीश प्रसाद के सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया. पूरा मामला गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार का है….जहां अपराधियों ने दिन-दहाड़े गुप्ता ज्वेलर्स दुकान को निशाना बनाया और 10 से 12 लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार तीन बाइक से आये 6 हथियारबंद अपराधियों ने पूरी घटना को अंजाम दिया. लूट के बाद नाराज व्यवसायियों ने बाजार की दुकानें बंद कर आगजनी की और पुलिस से गिरफ्तारी की मांग की. इधर, एसपी स्वर्ण प्रभात (SP Swarn Prabhat) ने इस पूरे मामले को लेकर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी (SIT) का गठन किया है.

20 पुलिस जवान, 4 सशस्त्र बल, 2 अश्रु गैस दस्ता और वज्र वाहन से लैस होती है दंगा नियंत्रण की टीम, जानें कैसे करती है काम

एसपी ने कहा कि पूरे मामले में एसआइटी छापेमारी कर रही है. बता दें, गोपालगंज के इस इलाके में पहले भी लूट की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन सवाल है कि कब तक ऐसे स्वर्ण कारोबारी लुटते रहेंगे.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Jewelry Theft

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें