गोपालगंज में मृतक परिवार से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी
गोपालगंज. गोपालगंज के छात्र अंकित हत्याकांड को लेकर बिहार की राजनीति उबाल पर है. बुधवार को बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से मिलने के बाद सम्राट चौधरी ने फरार आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बिहार सरकार और स्थानीय प्रशासन पर जमकर निशान साधा. सम्राट चौधरी ने कहा कि अंकित की हत्या मॉब लिचिंग से बड़ी घटना है. उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक की घटना घटती है तो मॉब लिचिंग होती है, यहां लोग अल्पसंख्यक हैं और इसके बावजूद मॉब लिचिंग करते हैं तो इससे बड़ी देश की दुर्भाग्य क्या है, इसलिए ये चिंता का विषय है.
नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मस्जिद और मदरसा से जुड़े लोगों ने हमला किया और पुलिस को पूरी तरह से जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस को दबाव में काम नहीं करनी चाहिए. पुलिस दबाव में काम करेगी तो उनकी नौकरी जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में अंकित हत्याकांड का मामला उठाया जाएगा. विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा और स्पीडी ट्रॉयल चलाकर कैसे दोषियों को सजा मिले, इसपर विपक्ष पूरा खड़ा रहेगा.
अंकित की हत्या का एक सप्ताह हो गया, लेकिन अब तक 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी. उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही. यदि पटना से कोई आका आरोपियों को बचा रहे हैं तो उनको भी सचेत करते हुए कहा कि दोषी को कई बचा नहीं पाएगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद की सरकार में मेरे पिताजी विधायक थे और पुलिस ने तीन दिनों में मेरा मकान तोड़ दिया था तो इतना बड़ा और जघन्य अपराध करने वाला एक सप्ताह तक कैसे बच सकता है. सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस को ऐसे मामले में फरार आरोपितों के घर को तोड़ देना चाहिए.
बता दें कि 27 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के पसरमा गांव के छात्र अंकित कुमार के बसडीला मस्जिद के पास पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी जबकि हरिओम नाम के छात्र को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया था. हरिओम को गोरखपुर अस्पताल से आज डिस्चार्ज कर दिया गया है वहीं इस मामले में 16 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें 9 अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Gopalganj news
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय