बोलेरो के इंजन के कबर के शराब की बोतले (News18 Hindi)
गोपालगंज. गोपालगंज में शराब तस्करी के हर रोज नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. इस बार पुलिस ने एक ऐसे शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसने शराब की तस्करी के लिए अपने वाहन को ही मॉडिफाई करा लिया. जी हां शराब तस्करी के इस पूरे खेल को देख पुलिस भी हैरान रह गई. हालांकि पुलिस इन शराब तस्करों को पकड़कर उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जिले में शराब तस्करी में कमी आएगी.
बरौली थाने में जप्त कर लाई गई इस बोलेरो की तस्वीर को जरा गौर से देख लीजिए. देखने में ठीक वैसी ही लग रही है, जैसे सड़कों पर बोलेरो चलती है. लेकिन इस बोलेरो कि इंजन का कवर हटा तो अंदर से शराब की बोतलें निकलने लगी. वाहन की हेडलाइट से लेकर नीचे गुप्ता तहखाना बनाकर शराब की बोतलें छिपाई गई थी. इस वाहन से 175 लीटर शराब पुलिस ने बरामद की. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने धर्मेंद्र यादव नाम के शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गांव का रहने वाला है. जबकि दूसरा फरार हो गया.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिवान की तरफ से शराब से भरी एक बोलेरो गोपालगंज लाई जा रही है. पुलिस को इनपुट मिलते ही बरौली थाने की पुलिस अलर्ट हो गई और प्रेम नगर आश्रम के पास वाहनों की सख्ती से जांच शुरू कर दी. वाहन जांच के दौरान हैं बोलेरो पकड़ा गया और जब जप्त कर थाने लाकर जांच की गई तो बोलेरो के अंदर से शराब ही शराब मिली. गोपालगंज पुलिस इसके पहले बाइक की डिक्की, हेड लाइट, जॉकेट के अंदर और तोंद में छिपाकर शराब की तस्करी लाने का खुलासा कर चुकी है.
पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं और तरह-तरह से हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जितने भी शराब तस्करी के पॉइंट है, वहां पर लगातार पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है. साथ ही जेल से बाहर निकले शराब माफियाओं को टेक्निकल सेल की मदद से सर्विलांस पर रखकर कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Gopalganj news
श्वेता तिवारी का ये रूप देख हैरान फैंस, बताया बचपन- जवानी का क्रश, बोले कसौटी देखते- देखते हम बुढ़ा गए..
IPL: रोहित शर्मा 14 बार हुए हैं डक आउट, टॉप 5 में हरभजन और पार्थिव पटेल जैसे दिग्गजों का भी नाम शामिल
सबसे ज्यादा जीत MI के नाम, विनिंग प्रतिशत में CSK को पहला स्थान, जानें अब तक कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन