बिहार के गोपालगंज में हुई हत्या की घटना के बाद मामले की जांच के लिये पहुंची पुलिस
गोपालगंज. गोपालगंज में तीन दिनों से लापता किशोर का शव तालाब के किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव की है. मृतक एकडेरवा गांव निवासी शंभू सिंह का 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार था जो तीन दिन पहले घर से गायब हो गया था. शिवम की तलाश में परिजनों ने सगे-संबंधियों के अलावा पड़ोसियों के यहां छानबीन की लेकिन कहीं से उसकी कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार की सुबह 10 बजे घर से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित तालाब किनारे शव मिला. परिजन गला दबाकर हत्या करने की आशंका जाहिर कर रहे हैं.
मृतक के पिता शंभू सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिवम के गायब होने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, तब तक उसकी लाश मिल गयी. अब शिवम की मौत को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. मामले की जांच के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया है और जांच कराई जा रही है. एसपी ने कहा कि डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिंक जांच के लिए टीम बुलायी गयी है. एसपी ने ये भी कहा कि वैज्ञानिक तरीके से जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस को अब तक शिवम की मौत से जुड़े साक्ष्य नहीं मिले हैं. अब सवाल है कि शिवम कुमार घर से गायब हुआ तो पुलिस ने गुमशुदगी का मामला क्यों दर्ज कर सुस्त हो गयी. घर से शिवम गायब हुआ तो तालाब के पास कैसे पहुंच गया. क्या हत्या के पीछे कोई गहरी साजिश है. पुलिस के लिए ये बड़ी चुनौती है.
.
फिल्म के सेट पर दिल दे बैठी थीं यामी गौतम, मूवी हिट होते ही डायरेक्टर से गुपचुप रचा ली शादी, चौंक गए थे फैन्स
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा