गोपालगंज. बिहार में गोपालगंज (Gopalganj) जिले में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या (Beaten To Death) कर दिए जाने से सनसनी फैल गई है. घटना मीरगंज और उचकागांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की है जहां दो युवकों को पीट-पीट कर मार डाला (Mob Lynching) गया. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के दीघा गांव में तीन जनवरी की रात को 40 वर्षीय भगवान चौहान के यहां श्राद्धकर्म की तैयारी चल रही थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मटन (मीट) खाने के बाद उसकी हड्डा भगवान चौहान के दरवाजे के पास फेंक दिया. उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच और झगड़ा शुरू कर दिया.
इस दौरान पड़ोसियों की फेंकी एक ईंट भगवान चौहान के सिर पर जा लगी जिससे वो अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर उनकी जान ले ली. इस बीच, मृतक के परिवारवाले हो-हल्ला सुनकर घर से बाहर आए तो उन पर भी आरोपियों ने हमला बोल दिया और उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है.
पुलिस ने इस संबंध में चौदह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
दूसरी घटना में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या
वहीं, एक अन्य घटना में उचकागांव थाना क्षेत्र के भुवला गांव में आपसी विवाद में लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक का नाम डब्लू खान है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. उचकागांव थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Gopalganj news, Man beaten, Mob lynching