बिहार एसटीएफ और यूपी पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए कुशीनगर के होटल पर रेड डालकर कुख्यात परमेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज के टॉप-10 अपराधियों में शुमार परमेन्द्र यादव को राज्य एसटीएफ (STF) ने गिरफ्तार किया है. परमेन्द्र की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जिले से की गयी है. पुलिस के मुताबिक गोपालगंज (Gopalganj) के मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली पश्चिम टोला निवासी परमेन्द्र यादव (Parmendra Yadav) के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि वो नेपाल (Nepal) से आकर कुशीनगर में एक होटल में रूका है. पुलिस को लीड मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद कुमार ने हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इस टीम में बिहार एसटीएफ (Bihar STF) के साथ यूपी पुलिस (UP Police) भी शामिल थी.
एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए उस होटल की नाकेबंदी कर मोस्ट वॉन्टेड परमेन्द्र यादव को दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम उसे गोपालगंज लेकर आई है. पुलिस के मुताबिक परमेन्द्र यादव पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें हत्या के दो, रंगदारी के छह और डकैती के दो मामले शामिल हैं.
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी परमेन्द्र यादव विशाल एंड कंपनी गैंग का प्रमुख संचालक है. हाल के दिनों में रंगदारी उसका मुख्य पेशा था. जेडीयू के विधायक अमरेंदर कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के फुफेरे भाई और मीरगंज के होटल में बम विस्फोट कर होटल संचालक की गोली मार कर हत्या मामले में परमेन्द्र यादव फरार चल रहा था. इसके अलावा, सात अक्टूबर, 2021 में मीरगंज में पत्रकार शक्ति सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तार अपराधी को संरक्षण देने वाले कई लोगों के नाम सामने आये हैं, जिसकी सत्यापन कर उन सफेदपोशों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि परमेन्द्र यादव के साथी मोस्ट वॉन्टेड विशाल सिंह और जे.पी यादव को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Bihar police, Crime News, Gopalganj Police