हंगामे और विरोध के बीच पुलिस ने संख्या के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में बेखौफ अपराधियों ने फुलगुनी पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरैश की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है. मृतक मुखिया बाईक से गुरुवार सुबह अपने घर लोहरपट्टी से नारायणपुर स्थित नए चिमनी (ईंट भट्ठा) पर जा रहे थें. दरअसल कल ही मुखिया का चिमनी चालू होने वाला था. लेकिन, इससे पहले घात लगाए अपराधियों ने मुखिया को गोली मार दी.
बताया जाता है कि सिर में गोली लगने से मौके पर ही मुखिया की मौत हो गई. वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है. लेकिन, चुनावी रंजिश के बिन्दु पर जांच चल रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात (Swaran Prabhat) ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. एसपी ने कहा कि मुखिया प्रकरण के एक-एक बिंदु पर जांच की जा रही.
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी एमएलसी राजीव कुमार ने मुखिया की हत्या पर सरकार को निशाना बनाया और कहा कि थावे प्रखंड में लगातार दूसरी बार मुखिया की हत्या हुई. एमएलसी ने कहा कि इसके पहले पिछले साल धतिवना पंचायत के मुखिया सुखल मुसहर कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद फिर उसी प्रखंड के फूलगनी पंचायत के मुखिया की हत्या हो गई.
मुंगेर से कटिहार पुलिस लाइन लौट रही थी महिला जवान, रास्ते में अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या
मुखिया की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामे और विरोध के बीच पुलिस ने संख्या के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल और घटनास्थल पर पुलिस बलों की चौकसी बढ़ा दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Murder case
अनुष्का शर्मा से कैटरीना कैफ तक, बिना मेकअप के कुछ यूं दिखती हैं 6 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज, पहचानना मुश्किल!
इंदौर टेस्ट के बाद BCCI को अपील पर मिली जीत, ICC ने पलटा फैसला, भारत को मिली बड़ी जीत
महेंद्र सिंह धोनी रिटायरमेंट से पहले तोड़ना चाहेंगे 2 बड़े रिकॉर्ड, एक विराट से जुड़ा, दूसरा CSK के लिए बेहद खास