बिहार के गोपालगंज में एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया है. जनता दल यूनाइटेड ( जदयू) के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कमेंट करने वाले युवक की पहचान दिनेश कुमार राय के रूप में हुई है. आरोपी युवक की केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बैकुंठपुर के भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी के साथ सेल्फी भी है.
क्षेत्र का है. कहा जा रहा है कि युवक दिनेश राय ने फेसबुक पर सीएम नीतीश कुमार, पूर्व प्रधान सचिव अंजनी सिंह और राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह के खिलाफ भद्दी गालियां और अपशब्दों का प्रयोग किया था. इसकी सूचना जैसे ही जदयू कार्यकर्ताओं को मिली तो वे लोग भड़क गए.
जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल और पूर्व विधायक मंजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मोहम्मदपुर थाना पहुंच गए और थाना का घेराव करते हुए आपत्तिजनक कमेंट करने वाले के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ़्तार करने की मांग की. वहीं, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
सदर एसडीपीओ विनय तिवारी ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि फेसबुक पर दिनेश नाम के युवक ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ भद्दी गाली और अपशब्दों का प्रयोग किया गया था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. एसडीपीओ की माने तो कमेंट करने वाले युवक के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत क़ानूनी कारवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 28, 2018, 08:45 IST