गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस की डायल 112 वाहन चालू होने से पहले दुर्घटना की शिकार हो गयी. पटना से गोपालगंज लाई जा रही वाहन में पिकअप ने जारदार टक्कर मार दी. हादसे में वाहन चला रहा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसा महम्मदपुर थाना क्षेत्र के शंकर मोड़ के पास एसएच-90 पर हुआ. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक देखकर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि पुलिसकर्मी अरविंद पांडेय पटना से डायल 112 वाहन लेकर गोपालगंज लौट रहे थे. रास्ते में शंकर मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसे में पुलिस का डायल 112 वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पाकर बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष धनंजय राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी ड्राइवर को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकलकर स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. बैकुंठपुर सीएचसी से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि पुलिस ड्राइवर की नाक की हड्डी टूट गयी है तथा एक आंख डैमेज होने की बात बतायी जा रही है. वहीं पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. वहीं पिकअप चालक फरार बताया जा रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police