गोपालगंज. बिहार में मॉनसून दस्तक दे चुका है. गोपालगंज जिले में हर तरफ बारिश से जलजमाव है, ऐसे में सांपों का कहर भी बढ़ गया है. गोपालगंज में 72 घंटे में सांप के काटने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को एक गर्भवती महिला की मौत सांप डंसने से हो गयी. महिला सीवान से अपने मायके गोपालगंज आई थी. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के खुशहाल छापर गांव की है. मृतक महिला का नाम पिंकी देवी है, जो सीवान जिला के सूरजपुर गांव निवासी राजा चौहान की पत्नी थी.
परिजनों के मुताबिक पिंकी देवी चार माह की गर्भवती थी और तीन महीने पहले अपनी मायके खुशहाल छापर गांव में शंभू चौहान के घर आई थी. शुक्रवार को घर में झाड़ू लगा रही थी, इसी दौरान कोबरा सांप ने महिला को पैर की उंगली में डंस लिया. महिला सांप को देखते ही चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकली. उधर, सांप घर से बाहर निकलकर खेत की तरफ चला गया.
इसके बाद परिजनों के द्वारा पिंकी देवी को आनन-फानन में इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति को चिंताजनक बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया.
महिला की मौत होने की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ दानिश रिजवान के मुताबिक महिला के शरीर में सांप का जहर पूरी तरह से फैल चुका था. समय रहते मरीज को अस्पताल में नहीं ले जाया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने सांप के डंसने पर तत्काल मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचने की अपील की है.
बता दें कि गोपालगंज में पिछले तीन दिनों में सांप के डंसने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इसके पहले थावे थाने के पिठौरी गांव में चार साल के बच्चे को सांप ने डस लिया था और कटेया में सहारा इंडिया के अभिकर्ता को, जिसमें दोनों की मौत हो गयी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Snakebite
National Book Lovers Day 2022: किताबें पढ़ने से मेंटल हेल्थ पर होता है पॉजिटिव असर, बढ़ जाती है उम्र
सादगी से दिल चुराने वाली मानुषी छिल्लर ने दिखाया अपना सिजलिंग अवतार, देखें एक्ट्रेस की BEACH PHOTOS
Photos: ओपन शर्ट और शॉर्ट्स में न्यू यॉर्क ट्रिप का मजा ले रहीं पूजा हेगड़े, लुक देख फैंस ने किया प्यार का इजहार