गोपालगंज में नाबालिग बच्ची के बलात्कारी को 20 साल की सजा.
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में एडीजे छह सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो राजेंद्र कुमार पांडेय की कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तीन साल पुराने मामले में एकमात्र अभियुक्त सादिक मियां को 20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही पीड़िता को दो लाख रुपए क्षतिपूर्ति देने का भी कोर्ट ने आदेश दिया है. साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. सजा सुनकर अभियुक्त सादिक मियां फफक कर रो पड़ा. वहीं, दूसरी तरफ पीड़िता और उसके परिजनों ने कहा कि कोर्ट से उन्हें इंसाफ मिला.
घटना तीन जनवरी, 2019 की है. बैकुंठपुर थाने के एक गांव की 11 साल की बच्ची अपने छोटे भाई- बहनों के साथ घर पर थी. इसी दौरान सादिक मियां नाम का युवक घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. बाद में जब उसके पिता मजदूरी कर रात में घर लौटे तब बच्ची ने पूरी बात बताई. जिसके बाद उन्होंने बैकुंठपुर थाने के मालिकाना गांव के सादिक मियां के खिलाफ रेप की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. कुछ दिन के बाद ही पुलिस ने सादिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
पॉक्सो के विशेष लोक अभियोजक दारोगा सिंह ने बताया कि वारदात के बाद से ही सादिक मियां जेल में बंद था. अनुसंधान के बाद कांड के आइओ ने एकमात्र अभियुक्त के खिलाफ धारा 376(ए) (बी) और 4 व 8 पॉक्सो एक्ट के तहत चार्जशीट दायर किया था. बीते बुधवार को उसे दोषी करार दिया गया था.
मंगलवार को कोर्ट ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह की दलीलें सुनने के बाद 20 साल के कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही पीड़िता को दो लाख रुपए क्षतिपूर्ति और 50 हजार रुपये जुर्माना राशि देने का भी कोर्ट ने आदेश दिया. जुर्माना की राशि नहीं दिये जाने की स्थिति में अभियुक्त को तीन माह अतिरिक्त सामान्य सजा काटनी होगी. सजा सुनाये जाने के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में चनावे जेल भेज दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Minor Girl Rape Case, POCSO court punishment
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल
फिल्मों की जान हैं साउथ सिनेमा के 10 कॉमेडियन, इनका होना ही हंसी की गारंटी, 1 एक्टर तो हीरो से ज्यादा लेता है फीस
जब पड़ोसियों के लिए 'सिरदर्द' बने एक्टर, तंग आकर कर लिया पुलिस का रुख, लिस्ट में 7 बड़े नाम शामिल