गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक अनियंत्रित पिकअप ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया. इस हादसे (Accident) में बाइक पर सवार पत्नी की मौत हो गयी, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दुर्घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा गांव के पास नेशनल हाइवे-27 पर हुई है. मृतक महिला की पहचान गीता देवी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला चंद्रभान गांव के रहने वाले रामप्रीत वर्मा और उनकी पत्नी गीता देवी शनिवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर भठवा गांव से गोपालगंज की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वो एनएच-27 पर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे उनकी मोटरसाइकिल को अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. बाइक को रौंदने के बाद आरोपी चालक पिकअप ले कर फरार हो गया. हादसे में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने गीता देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रामप्रीत वर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और महिला का शव लेकर अपने घर चले गए. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident, Bihar News in hindi, Bike accident, Road accident