पड़ोसियों के हमले से बुरी तरह घायल मनीषा सदर अस्पताल में भर्ती हैं.
गोपालगंज. गोपालगंज में रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में पड़ोसियों ने गुरुवार को मां-बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी. लोहे के रॉड से पीटने के बाद पड़ोसियों ने इन दोनों महिलाओं के केस इतनी जोर से खींचे कि वे मुट्ठियों में आ गए. बुरी तरह से घायल मां-बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. बेटी की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया है.
यह मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र का है. यहां के मिश्रौली गांव में हुई इस मारपीट के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है. बताया जाता है मिश्रौली गांव में नरेंद्र मिश्रा और उनके पड़ोसी के बीच रास्ते को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. वारदात वाले वक्त नरेंद्र मिश्रा और उनका बेटा विकास मिश्रा घर से बाहर गए हुए थे. इस दौरान घात लगाए पड़ोसियों ने घर से बाहर निकलीं मां-बेटी पर रॉड से हमला कर दिया. घायल मां-बेटी जान बचाकर भागने लगीं, तो दौड़ाकर उनकी पिटाई की गई.
गंभीर रूप से घायल नरेंद्र मिश्रा की पत्नी सावित्री देवी और बेटी मनीषा कुमारी को इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती किया गया. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने मनीषा की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. पुलिस इस मामले में पीड़ित परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अस्पताल के बाहर पीड़ित परिजनों का जममावड़ा लगा था. वे सब दोनों महिलाओं की हालत देखकर रो रहे थे. अस्पताल के बाहर खड़े नरेंद्र मिश्रा के बेटे विकास मिश्रा ने बताया कि वह अपने पिता को छोड़ने के लिए स्टेशन गया हुआ था. वहीं उसे फोन पर सूचना मिली कि उनकी मां और बहन को लोहे के रॉड से पीटा गया है. विकास ने कहा कि जब वह घर पहुंचा तो उनकी बहन मनीषा को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. आरोपियों ने उसकी छाती पर भी रॉड से वार किया था. फिलहाल उसकी स्थिति बेहतर नहीं है, तकलीफ बनी हुई है. इसे देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टर ने कहा है कि वे मनीषा को पीएमसीएच ट्रांसफर करेंगे.
.
Tags: Crime against women, Crime In Bihar, Gopalganj Police
नकाब के समर्थन में उतरीं जायरा वसीम, कहा- 'हम आपके लिए ऐसा नहीं करते', 4 साल पहले छोड़ दी थी एक्टिंग
Celeb Education : इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को 12वीं में मिले थे इतने मार्क्स, एक ने तो छोड़ दी थी पढ़ाई
पोकर खेलकर बनाई अरबों की प्रॉपर्टी, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 7 लोग, इनके आगे बिजनेसमैन भी भरते हैं पानी