गोपालगंज. गोपालगंज में अपराधियों ने एकबार फिर ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है और जमकर लूटपाट की है. वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों ने एक होटल दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. यह वारदात मांझागढ़ थाना क्षेत्र के नया बाजार में हुई. मौका-ए-वारदात से थाने की दूरी महज 500 गज है. इस वारदात के बाद बाजार के व्यवसायियों में आक्रोश है. ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हो गई है.
यह वारदात मांझागढ़ थाने के नया बाजार स्थित प्रयाग प्रसाद की ज्वेलरी शॉप पर हुई है. यहां 3 बाइक से 6 नकाबपोश लुटेरे पहुंचे और दुकान में घुसते ही बंदूक की नोक पर दुकानदार और कर्मियों को बंधक बना लिया. इसके बाद सोने-चांदी के आभूषण और नकदी अपराधियों ने बैग में भर लिए. महज 5 मिनट में दुकान से सोना-चांदी लूटने के बाद लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले.
भागने के दौरान लोगों ने जब पीछा किया तो होटल दुकानदार सुनील साह को अपराधियों ने गोली मार दी. घायल होटल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
ज्वेलरी शॉप के मालिक प्रयाग प्रसाद के मुताबिक, करीब 10 लाख के गहने लूटकर अपराधी फरार हो गए हैं. वहीं, वारदात की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने ज्वेलरी शॉप में जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. एसडीपीओ ने बताया कि तकरीबन 10 लाख के आभूषण की लूट हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं थाने के पास दिनदहाड़े हुई इस वारदात से आभूषण व्यवसायी दहशत में हैं और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime In Bihar, Gold jewelery merchant, Gopalganj Police
Independence Day 2022 Wishes: आज मनाएं आजादी का जश्न, दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें देशभक्ति भरे शुभकामना संदेश
दिशा पाटनी से कम ग्लैमरस नहीं हैं टाइगर श्रॉफ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आकांक्षा शर्मा, ये तस्वीरें हैं गवाह
PHOTOS: आगरा में यमुना की लहरों के बीच लहराया तिरंगा, मेयर नवीन जैन ने निकाली अनोखी यात्रा