होम /न्यूज /बिहार /पुलिस को देखते ही फायरिंग करने लगा मोस्ट वांटेड, STF ने एनकाउंटर कर दबोचा, 3 साल से थी तलाश

पुलिस को देखते ही फायरिंग करने लगा मोस्ट वांटेड, STF ने एनकाउंटर कर दबोचा, 3 साल से थी तलाश

बिहार पुलिस ने एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी सहनी को गिरफ्तार किया है

बिहार पुलिस ने एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी सहनी को गिरफ्तार किया है

Criminal Lal Bacchan Sahni Arresting: लाल बच्चनी सहनी की गिनती इलाके के कुख्यात अपराधियों के रूप में होती है. यूपी के स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

यूपी के सीमावर्ती नवापार इलाके में एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस ने ये संयुक्त कार्रवाई की
सहनी की तलाश बिहार पुलिस की टीम को पिछले तीन सालों से थी
उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में केस हैं

गोपालगंज. बिहार पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यूपी-बिहार का गैंगेस्टर लाल बच्चन सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी से पहले एसटीएफ और गैंगेस्टर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक अन्य अपराधी को गोली लगने की बात बतायी जा रही है. पूरी कार्रवाई मंगलवार की शाम की है. गिरफ्तार गैंगेस्टर लाल बच्चन सहनी यूपी के देवरिया जिला के खामपार थाना क्षेत्र के भवानी छापर गांव का रहने वाला है.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि लाल बच्चन सहनी कुख्यात विशाल सिंह गैंग का शॉर्प शूटर रह चुका है. इस पर भोरे थाना क्षेत्र के भोरे निवासी उद्योगपति रामाश्रय सिंह, सीवान के गैंगेस्टर ज्ञानदेव पूरी की हत्या समेत कई अपराधिक वारदात को अंजाम देने का आरोप है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल से पुलिस की नजरों से फरार चल रहा था. पिछल सप्ताह इसकी संपत्ति कुर्क करने के लिए हथुआ थाने की पुलिस ने इश्तेहार चश्पाया था.

मंगलवार को सूचना मिली थी कि भवानी छापर व नवापार के इलाके में अपने गुर्गों के साथ लाल बच्चन सहनी पहुंचा है, जिसके बाद बिहार एसटीएफ और हथुआ थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस की छापेमारी के दौरान गैंगेस्टर ने गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में बिहार एसटीएफ ने भी फायरिंग की है. पूरे मामले में एसपी बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Crime News, Gopalganj news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें