बिहार बोर्ड रिजल्ट में टॉप 10 में आने वाली गोपालगंज की बच्चियां
गोपालगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंटरमीडिएट बोर्ड की तरह मैट्रिक परीक्षा में भी गोपालगंज के छात्रों ने जगह बनायी है. इस बार जिला में किसान और मजदूर की बेटियां जो बेहद ही साधारण परिवारों से आती हैं, बिहार टॉपर बनीं हैं.
किसान परिवार की बेटी अमृता कुमारी ने 483 अंक लाकर पूरे बिहार में टॉप-4 रैंक हासिल की है. अमृता कटेया प्रखंड के ज्ञानेश्वरी हाइस्कूल गौरा बाजार की छात्रा है और इनके पिता अभय तिवारी किसान हैं. माता अनिता देवी गृहिणी हैं. छात्रा ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई कर सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस किया और आज पूरे बिहार में टॉपर बन गयीं. छात्रा ने इस सफलता का श्रेय अपने दादा महेंद्र तिवारी और शिक्षकों को दी है.
वहीं, एक मजदूर पिता की बेटी निक्की गुप्ता ने पूरे बिहार में नौवीं रैंक हासिल की है. कुचायकोट प्रखंड के हजारी लाल हाई स्कूल की छात्रा निक्की कुमारी ने बोर्ड परीक्षा में 477 अंक हासिल किया. बलिवन सागर गांव की रहने वाली निक्की के पिता निप्पू प्रसाद बाहर में मजदूरी करते हैं. माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं. निक्की ने बताया कि विद्यालय के साथ-साथ घर पर सेल्फ स्टडी की, मेहनत के कारण आज उन्हें सफलता मिली.
इन दोनों के अलावा माधव हाई स्कूल के छात्र संदीप गुप्ता ने 476 अंक पाकर पूरे बिहार में 10वां रैंक हासिल किया है. संदीप एक साधारण परिवार से आते हैं और उनके पिता मजदूर हैं. मैट्रिक के नतीजों में बंपर प्रदर्शन के बाद जिला के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी स्वर्ण प्रभात ने बिहार टॉपर छात्रों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. डीएम ने कहा कि बेटियों पर हम सभी को नाज है. मेहनत और लगन से पढ़ाई कर दो-दो बेटियां बिहार टॉपर बनी हैं, एक छात्र भी टॉपर निकला है. उन्होंने कहा कि सभी टॉपर छात्रों को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा.
.
Tags: 10th Board result, Bihar board, Bihar board result, Bihar News, Gopalganj news
अगर सलमान खान के कहने पर... गोविंदा ने न की होती 1 बड़ी गलती, तो आज लगी होती फिल्मों की लाइन
गर्मियों में खूब खाएं ये 5 स्वादिष्ट फल, चिलचिलाती धूप में भी रहेंगे कूल-कूल, पोषण की मिलेगी हैवी डोज
‘खिचड़ी’ से किया था डेब्यू, अमिताभ बच्चन संग कर चुकी हैं काम, फिल्मों से ओटीटी तक है कीर्ति कुल्हारी का जलवा