होम /न्यूज /बिहार /स्विंग और रफ्तार से कांपते हैं बैटर्स, टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की सगाई कल, शादी IPL के बाद

स्विंग और रफ्तार से कांपते हैं बैटर्स, टीम इंडिया के इस क्रिकेटर की सगाई कल, शादी IPL के बाद

टीम इंडिया के क्रिकेटर मुकेश कुमार की सगाई कल होने जा रही है

टीम इंडिया के क्रिकेटर मुकेश कुमार की सगाई कल होने जा रही है

Cricketer Mukesh Kumar Engagement: IPL के इस सीजन में मुकेश कुमार दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलते नजर आएंगे. मुकेश कुमार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिला के रहने वाले हैं
मुकेश की सगाई गोपालगंज के ही एक होटल में होगी
मुकेश इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलते नजर आएंगे

गोपालगंज. इंडियन क्रिकेटर इन दिनों ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड दोनों जगह अपना जौहर दिखा रहे हैं. केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या के बाद भारतीय टीम का एक और क्रिकेटर शादी के बंधन में जल्द ही बंधने जा रहा है. आपीएल ऑक्शन में 5.50 करोड़ में बिके भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और बिहार के गोपालगंज के लाल मुकेश कुमार जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मुकेश कुमार के लिए अच्छी खबर आई है. शुक्रवार को मुकेश कुमार की सगाई होने जा रही है. गोपालगंज शहर के एक होटल में पूरा कार्यक्रम रखा गया है.

क्रिकेटर मुकेश कुमार के करीबी सूत्रों की मानें तो इसी साल आइपीएल सीजन-2023 के बाद उनकी शादी होगी. फिलहाल मुकेश कुमार के सगाई की पूरी रस्म सार्वजनिक नहीं की गयी है. कार्यक्रम में मुकेश कुमार की माता मालती देवी, चाचा, भाई और सेलेक्टेड दोस्त शामिल रहेंगे.

21 फरवरी से गोपालगंज में हैं मुकेश

क्रिकेटर मुकेश कुमार 21 फरवरी से गोपालगंज में हैं. जिला प्रशासन की ओर से 22 फरवरी को एक समारोह आयोजित कर मुकेश कुमार को सम्मानित किया गया था. कल सगाई की रस्म पूरी होने के बाद दो से तीन दिनों तक मुकेश कुमार अपने घर पर रहेंगे, इसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

31 मार्च से शुरू होगा आइपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग-2023 सीजन के मैच की शुरुआत 31 मार्च से शुरू हो रही है. मुकेश कुमार दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी चुने गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पहला मैच लखनऊ में ही एक अप्रैल होगा.

क्रिकेट में मुकेश कुमार का सफर

मुकेश गोपालगंज में जिला क्रिकेट एसोसिएशन टीम का हिस्सा बने. यहां से बंगाल अपने पिता स्व. काशीनाथ के पास चले गए. बंगाल में अंडर-19 खेलने के बाद बंगाल के लिए ही रणजी ट्रॉफी खेला. रणजी ट्रॉफी से इंडिया-ए टीम में इसी साल शामिल हुए. इंडिया-ए और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में 13 ओवर में पांच विकेट लेकर महज 36 रन दिए. बेहतर प्रदर्शन के बाद इसी साल इंडिया टीम का हिस्सा बनें. अब आइपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपीटल्स ने साढ़े पांच करोड़ रुपए में टीम का हिस्सा बनाया है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें