गोपालगंज. गोपालगंज में शनिवार की रात बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाया लेकिन जैसे ही बदमाशों ने एटीएम का ताला तोड़ा और गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा, वैसे हीं केबिन में लगा सायरन बज गया. इससे आसपास के लोग जग गए और बदमाशों के मंसूबों पर पानी फिर गया. घटना थावे थाना क्षेत्र के थावे बाजार की है. लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि थावे बस स्टैंड स्थित एसबीआई के एटीएम को बदमाशों ने तोड़कर उसमे से रुपये चुराने का प्रयास किया था. थावे पुलिस गश्ती में थी. पुलिस की तत्परता से एटीएम से कैश चोरी होने से बचा लिया गया. चोर एटीएम मशीन को गैस कटर मशीन से काट चुके थे. बदमाशों ने जैसे ही कैश निकालने की कोशिश की वैसे ही एटीएम में लगा सायरन बज उठा और आसपास के लोग जाग गए. पुलिस की गश्ती भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को घटनास्थल से गैस सिलेंडर, गैस कटर मशीन, ऑक्सीजन मशीन समेत कई उपकरण मिले हैं.
सभी बदमाश ब्रेजा कार से आए थे. प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि सायरन बजने के कारण बदमाश एटीएम से रुपए चुराने में नाकाम रहे और स्थानीय लोगों के जागने पर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है. बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाने के दौरान सीसीटीवी पर स्प्रे मार दिया. जिससे उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद न हो सके. इसके बाद गैस कटर से मशीन को काटना शुरू किया.
गोपालगंज में एटीएम कटवा गिरोह का आतंक पहले से है. बीते 13 मई को थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ में एसबीआई बैंक के एटीएम से 9 लाख 60 हजार रुपये की चोरी कर ली गई. इसके बाद बैकुंठपुर थाने के हरदिया बाजार में 26 जून की रात इंडिकैश बैंक के दो एटीएम से 11 लाख की चोरी कर ली गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ATM Theft, Bihar News, Gopalganj news
Heramba Sankashti Chaturthi 2022: हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी गणेश भगवान की कृपा
PICS: नदी किनारे साड़ी में पोज देती दिखी ये गॉर्जियस एक्ट्रेस, बोली- जमीन पर टिक नहीं सकते, बात आसमान की करते
Nayanthara Vignesh Shivan: नयनतारा संग फ्लाइट में रोमांटिक हुए निर्देशक निग्नेश शिवन, यहां निकले साथ में घूमने