गोपालगंज. पुलिस ने युवक के प्राइवेट पार्ट से लोहे का 12 इंच लंबा टॉर्च डालने के मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की गयी और उसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. पकड़े गये आरोपियों की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर कोल्हुआ गांव के रहनेवाले उमेश्वर साह और सोनू साह के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में दोनों ने घटना को अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार कर ली है.
सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बाकी के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मांझागढ़ के थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गोपालगंज में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 जून की रात की घटना है. मांझागढ़ थाना क्षेत्र में एक गांव में गिरफ्तार मुख्य आरोपी उमेश्वर साह के भतीजे का बर्थडे पार्टी था. कार्यक्रम में खिलाने के लिए चार युवक पीड़ित के घर पहुंचे और पीड़ित युवक को उसके घर से बुलाकर अपने साथ लेकर गये.
पार्टी में आरोपियों ने पीड़ित युवक से पहले खैनी मांगी. खैनी नहीं होने की बात कहकर पीड़ित ने जब इंकार किया तो उसे नाचने के लिए कहा गया, लेकिन नाचने से भी जब इंकार कर दिया तो हैवानियत की सारी हदे पार कर घटना को अंजाम दिया और प्राइवेट पार्ट में टॉर्च डाल दिया.
इसके बाद बड़ा ऑपरेशन करने के बाद पीड़ित की जान बचाई गयी है. ऑपरेशन करनेवाले डॉक्टर के मुताबिक 12 इंच लंबा टॉर्च था. पेट में जाकर फंस गया था. जिससे पीड़ित मरीज को असहनीय दर्द हो रहा था और वह खाने-पीने में भी तकलीफ महसूस कर रहा था. जिसके बाद बड़ा ऑपरेशन किया गया.
बहरहाल, इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में हैं और फरार दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं. अब देखना होगा कि पुलिस बाकी के फरार आरोपियों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है और पीड़ित को न्याय दिला पाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police