सीवान में गुरूवार को पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के मामलों की सुनवाई हुयी.
सीवान मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में विशेष न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार ने चर्चित राजीव रौशन हत्याकांड पर सुनवाई पूरी की और मामले में सेशन कमिटि (दौरा सुपुर्द) का आदेश दिया.
इसके बाद मामले में अब आरोप का गठन होगा और गवाही एवम जिरह की प्रक्रिया शुरू होगी. गौरतलब है कि मोहम्मद शहाबुद्दीन के जमानत पर रिहा होने और वापस फिर से जेल जाने के बाद उनके उपर दर्ज मामलो में आज कोर्ट में यह पहली सुनवाई है.
अगली सुनवाई 25 नवम्बर को होगी. सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद जेल से बाहर आये पूर्व सांसद ने सीवान कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 17, 2016, 16:40 IST