मृतक किसान के बेटे ने आरोप लगाया है कि पड़ोस के गांव के छह लोगों ने उसके पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या की है
जमुई. बिहार के जमुई (Jamui) जिले में खेत से चने की फसल को उखाड़ने से मना करना एक बुजुर्ग किसान को भारी पड़ गया. दबंगों ने अर्जुन तांती नाम के 65 वर्षीय किसान की पीट-पीट कर हत्या (Mob Lynching) कर दी. घटना लछुआड़ थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम नवाबगंज गांव के बगल के जुगलो गांव के कुछ युवक किसान के खेत से चने की फसल उखाड़ रहे थे. किसान के बेटे ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. हो-हल्ला सुन कर वहां बीच-बचाव करने आये अर्जुन तांती की युवकों ने बेरहमी से लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या (Beaten To Death) कर दी.
बुरी तरह से जख्मी अर्जुन तांती को परिजन आनन-फानन में सिकंदरा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के बेटे ललित कुमार ने बताया कि उनकी खेत के पास जुगुलो गांव के कुछ लोग बैठे हुए थे. वो हमारे खेत से चने की फसल उखाड़ कर चना खा रहे थे. मैंने उनको ऐसा करने से मना किया तो वो भड़क गए और मारपीट करने लगे. हंगामा की आवाज सुन कर पिताजी वहां पहुंचे तो वो लोग उन पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े और पीट-पीट कर उन्हें मार डाला.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में लछुआर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि खेत से चना उखाड़ने के विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अर्जुन तांती की हत्या की गई है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Farmer Death, Farmer Murder, Jamui news, Mob lynching