ट्रक चालक ने फेसबुक पर लाइव आकर मौत को गले लगा लिया.
जमुई. शहर के स्टेडियम मैदान में खड़े एक ट्रक के चालक ने सल्फास खाकर जान दे दी है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते ट्रक ड्राइवर ने जहर खा ली. इसी बीच हैरान कर देने वाली बात यह है कि ट्रक ड्राइवर ने फेसबुक पर लाइव आकर यह काम किया है. वहीं, फेसबुक लाइव वीडियो में खुदकुशी करने वाला ट्रक चालक बबलू राम अपनी पत्नी और गांव के कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगा रहा है. मृत चालक का नाम बबलू राम बताया जा रहा है. जो कि नवादा जिले के वारसलीगंज इलाके के चकवाए का रहने वाला था.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजकर पुलिस ने आगे की छानबीन शुरू कर दी है. फेसबुक पर लाइव आकर खुदकुशी करने की जानकारी परिवार वालों को जब तक मिली तब तक बबलू राम की मौत हो चुकी थी.
परिवारवालों का यह भी कहना है कि ट्रक चालक मानसिक रूप से एक साल से बीमार चल रहा था. फेसबुक पर लाइव आकर ट्रक चालक बबलू राम ने अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. लाइव वीडियो में ट्रक चालक ने अपनी बहन को बिगाड़ने के लिए भी पत्नी पर आरोप लगाया है.
News18 खबर का बड़ा असर, बिहार के इस शहर से आवारा आदमखोर कुत्तों का सफाया होना शुरू
बबलू की मानसिक स्थिति खराब थी
जान देने का लाइव वीडियो देख ट्रक चालक के परिवारवाले और गांव के लोग जमुई पहुंचे, जहां गांव के ट्रेनी यादव ने बताया कि उसे लाइव वीडियो देख कर पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है, फिर लोग जमुई पहुंचे बबलू राम के परिवार के सदस्य विकास कुमार ने बताया कि बबलू का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी बीते एक साल से उसका इलाज चल रहा था.
2 दिन पहले मृतक बबलू के ट्रक को किया था जब्त
इस मामले में नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के अनुसार लाइव आकर खुदकुशी करने के मामले में मृतक के परिवारवालों ने बताया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसको लेकर उसका इलाज हो रहा था. पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले उसके ट्रक को कागजात के कमी के कारण जब्त किया गया था. चालक बबलू राम का शव ट्रक से बरामद हुआ है, इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Jamui news