जमुई. जमुई जिले के चकाई थाना इलाके के एक घर में शुक्रवार को आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें बहुत ऊंचाई तक जा रही थीं. गनीमत यह रही कि आग लगते के साथ घर के सारे लोग सही सलामत बाहर निकल आए. इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
आग लगने की यह घटना सहाना कॉलोनी में हुई है. यहां एक घर में खाना बनाने के दौरान छोटी गैस सिलिंडर के रिसने से उसमें आग लग गई. आग लगने के बाद गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि जिस सिलिंडर में आग लगी, उसके बगल में एक और भरा हुआ सिलिंडर रखा था, उसमें भी आग लग गई और वह भी विस्फोट कर गया.
जिस घर में आग लगी वह मुकेश राय नाम के शख्स का है. शुक्रवार दोपहर घर में लगी आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि पूरे इलाके के लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा. आसपास बने घर के लोग भी सुरक्षा के लिहाज से बाहर निकल गए. दरअसल, खाना बनाने के दौरान छोटे गैस सिलिंडर में आग लगने के बाद बड़ा सिलिंडर भी उसकी चपेट में आ गया. थोड़ी देर बाद उसके फटने की जो तीखी आवाज आई, उससे वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. जब गैस सिलिंडर फटा तो आग की लपटें कम से कम 50 फीट ऊपर तक उठीं.
चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि जिस घर मे आग लगी वहां प्लास्टिक गैलन में पेट्रोल भी रखा हुआ था. इस वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया. हालांकि इस बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया है. आग बुझाने के दौरान एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Fire brigade, Jamui news