बिहार के जमुई से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है
जमुई. बिहार के जमुई में एख शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना जमुई जिले के खैरा थाना इलाके गिद्धेश्वर जंगल की है जहां 40 वर्षीय सुगिया देवी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी. जानकारी के अनुसार सुगिया देवी बुधवार की शाम पति के साथ जंगल में लकड़ी काटने गई थी, जहां उसकी कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई. गुरुवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने जंगल में महिला का शव देखा तब उसकी पहचान सुगिया देवी के रूप में हुई.
हत्या का आरोप उसके पति सुरेश यादव पर ही लगा है, जो घटना के बाद से ही फरार है. सुगिया देवी का शव पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल आया था जहां मानवीय संवेदना पर सवाल उठाने वाली लापरवाही भरी तस्वीर सामने आई. मृतक महिला के परिवार वालों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को घर ले जाने के लिए अस्पताल के द्वारा कोई वाहन नहीं दिया गया. हम लोगों ने एंबुलेंस की मांग की थी लेकिन जब नहीं मिला तब आखिर क्या करते, कम पैसा में ठेला वाला शव ले जाने के लिए तैयार हो गया तो मजबूरन शव को ठेला से ही ले ले जा रहे हैं.
आपको बता दें कि शव को अस्पताल लाने और वहां से ले जाने के लिए जमुई सदर अस्पताल को दो शव वाहन मिले हैं, लेकिन इन शव वाहनों पर हेल्पर की तैनाती नहीं होने से इनका संचालन नहीं हो पाता और इसका लाभ भी लोगों को नहीं मिलता है. इस मामले में सदर अस्पताल के प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि हेल्पर के अभाव में शव वाहन के चालक काम करने से इनकार करते हैं, जब तक उन्हें यह मामला पता चला, तब तक परिवार वाले शव को लेकर जा चुके थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Jamui news