जमुई. बिहार में इस समय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) हो रहा है. लेकिन इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हथियार तस्करी (Arms Smuggling) और अवैध हथियारों का मिलना जारी है. इस कड़ी में अब जमुई में एक लेथ की दुकान में मिनी गन फैक्ट्री (Min Gun Factory) का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने यहां से एक देसी पिस्टल और 30 अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक जमुई के महिसौरी इलाके में लेथ मशीन की दुकान लगभग दो वर्षों से चल रही है. लेथ मशीन मतलब जहां लोहे के पाइप को अलग-अलग रूप दिया जाता है. साथ ही लोहे के किसी भी सामान को दूसरा आकार दिया जाता है. इस लेथ की दुकान में मिनी गन फैक्ट्री चलाया जा रहा था जिसका पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनमें से दो मुंगेर के रहने वाले हैं. जबकि तीसरा शख्स लखीसराय का निवासी है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि लेथ की दुकान में हथियार बनने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई. यहां से एक तैयार ब्रिस्टल और 30 अर्ध निर्मित हथियार बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो मुंगेर के और एक लखीसराय का रहने वाला है. यह तीनों आरोपी यहां किराये का दुकान लेकर लेथ की दुकान चला रहे थे.
उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि यहां हथियार के पार्ट्स को तैयार किया जाता है और फिर उसे मुंगेर भेजा जाता है जहां असेंबल कर उसकी सप्लाई होती है. एसपी ने कहा कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arms Smuggling, Bihar Panchayat Chunaw, Crime News, Jamui news