जमुई. जमुई जिले के झाझा की श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी शैलजा के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. घूस मांगने की शिकायत मिलने के बाद डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कुमारी शैलजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि झाझा की श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, बाराजोर गांव की विधवा महिला वंदना देवी ने कुमारी शैलजा के खिलाफ डीएम से शिकायत की थी कि सरकारी योजना के लाभ के बदले वे एक लाख रुपए बतौर रिश्वत मांग रही हैं, जिसमें से उन्होंने 50 हजार रुपए ले भी लिए हैं. अपनी शिकायत के साथ उन्होंने डीएम को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुनाई थी.
बता दें कि बाराजोर का रहने वाला दिनेश पंडित नाम का शख्स निबंधित श्रमिक था. बीते दिनों उसकी मौत हो गई थी. श्रम विभाग की सरकारी योजना के तहत निबंधित श्रमिक की मृत्यु के बाद उसके परिजन को मृत्यु लाभ के रूप में दो लाख की राशि दिए जाने का प्रावधान है. इसी प्रावधान के तहत दिनेश पंडित की विधवा ने आवेदन दिया था. विधवा वंदना देवी की शिकायत के मुताबिक, दो लाख के मृत्यु लाभ के बदले श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी शैलजा ने रिश्वत के रूप में उससे एक लाख रुपए की मांग की. उन्होंने घूस की राशि में से 50 हजार रुपए एडवांस मांगे. विधवा महिला ने किसी तरह से 40 हजार रुपए जुटाकर रिश्वत की पहली किस्त दे दी. वंदना देवी की शिकायत के अनुसार, खाता चालू होने पर फिर 10 हजार रुपए कुमारी शैलजा को दिए गए. इसके बाद कुमारी शैलजा रिश्वत की शेष 50 हजार रकम की मांग यह कहकर करने लगीं कि रिश्वत का पैसा ऊपर के अधिकारी को भी देना पड़ता है.
वंदना देवी ने जब अपनी गरीबी का हवाला देते हुए अब और पैसा न मांगने की गुहार लगाई, तब कुमारी शैलजा उन्हें धमकाने लगीं. इस बात से परेशान होकर वंदना देवी ने डीएम अवनीश कुमार से इसकी शिकायत कीं. उन्होंने रिश्वत के रूप में 50 हजार रुपए देने की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सबूत के तौर पर डीएम को सौंपा. तब डीएम ने कुमारी शैलजा के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश जारी किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Bribe news, Jamui news