जमुई पुलिस की गिरफ्त में हथियार तस्कर
जमुई. बिहार की जमुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ एक इंटर स्टेट तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर का नाम मोहम्मद इरशाद बताया गया है जो कि मुंगेर जिले का रहने वाला है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद इरशाद के पास से तीन पिस्टल और पांच मैगजीन बरामद किया है. बरामद हथियार को तस्कर धनबाद में एक आपराधिक गिरोह को डिलीवरी करने वाला था. जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार समेत तस्कर को जमुई स्टेशन से गिरफ्तार किया है जो ट्रेन पकड़ कर धनबाद जाने वाला था.
पुलिस ने जिस हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है वह मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है, जिसकी उम्र 25 साल बताई गई है. जानकारी के अनुसार जमुई एसपी शौर्य सुमन को यह सूचना मिली थी कि मुंगेर जिले का एक युवक अवैध हथियार का डिलीवरी करने धनबाद जा रहा है. वो जमुई स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाला है. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन हुआ और फिर जमुई स्टेशन पर छानबीन शुरू कर दी गई.
जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के आगे नारसौता के पास संदेह के आधार पर युवक को पुलिस की टीम ने घेर लिया और फिर पूछताछ करने लगी. पूछताछ करने के दौरान जब उसकी जांच की गई तब उसके पास से तीन पिस्टल और पांच मैगजीन बरामद हुआ. बरामद पिस्टल मुंगेर निर्मित है जिस पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. बरामदगी के बाद गिरफ्तार युवक से पुलिस ने पूछताछ करते हुए कई राज निकाले हैं जिसके बाद कई जगह छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस इस बात की भी जानकारी ले रही है कि गिरफ्तार हथियार तस्कर पहले कहां और किसको सप्लाई दे चुका है.
इस मामले में जमुई एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर पूर्व में भी जेल जा चुका है और डिलीवरी करने पर उसे हर हथियार पर एक हजार रुपए मिलते हैं. छानबीन में यह बातें सामने आई हैं कि मुंगेर मुंगेर से हथियार की खेप लेकर डिलीवरी के लिए मोहम्मद इरशाद धनबाद जा रहा था. पुलिस इस गिरोह के बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arms Smuggling, Bihar News, Jamui news
Samantha ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया स्टनिंग अवतार, देखते ही कायल हुए लाखों फैंस, वायरल हो रहीं PICS
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ
India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक में 10वीं के लिए आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई