बिहार के जमुई में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई
जमुई. सरकारी तौर पर दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं. दहेज के कारण प्रताड़ना और हत्या को लेकर लोग दंडित भी किए जा रहे हैं, बावजूद इसके अभी भी कई लोग वैसे हैं, जो दहेज के कारण मासूम बेटियों को अपना निशाना बना रहे हैं. जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना इलाके में दहेज दानवों ने 20 साल की विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना दौसा गांव की है, जहां खुशबू कुमारी नाम की विवाहिता की हत्या कर ससुराल वाले फरार हो गए.
खुशबू की शादी नौ महीने पहले सागर पंडित नाम के युवक के साथ हुई थी. परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज के रूप में अपाची बाइक नहीं देने के कारण उसकी बेटी की हत्या कर दी गई. खुशबू को उसका पति बीते रविवार को मायके से विदा कर अपने घर लाया था. घटना की जानकारी के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. बताया जा रहा है कि 2022 के मई महीने में खुशबू के मायके वालों ने अपनी क्षमता के अनुसार खर्च करते हुए बड़े अरमान से बेटी की शादी करवाई थी. खुशबू की शादी जिस सागर पंडित नाम के लड़के से हुई वह बेंगलुरु में राजमिस्त्री का काम करता है.
जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले खुशबू का पति घर आया था, जिसके बाद दो दिन पहले रविवार को सागर खुशबू के मायके जाकर विदाई करवाया था. खुशबू के पिता नरेश पंडित ने बताया कि शादी कुछ दिन बाद से अपाची बाइक की मांग की जा रही थी. दहेज में अपाची बाइक मांगने पर कुछ समय की मांग की गई थी, लेकिन उसका दामाद रविवार को बेटी खुशबू को विदाई कर अपने घर लाया और मारपीट करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया. सोमवार की रात जब उन लोगों को इस बात की जानकारी मिली तब बेटी के घर पहुंचे तो वहां सभी लोग फरार थे.
इस मामले में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि खुशबू कुमारी की मौत के मामले में छानबीन जारी है. दहेज हत्या को लेकर मायके वालों ने केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका के ससुर का रूप पंडित को गिरफ्तार कर लिया है, फरार पति की तलाश पुलिस कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime In Bihar, Dowry Harassment, Dowry murder case, Jamui news
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण