जमुई पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता मान रही है. वो इस इलाके में और भी तलाशी अभियान चलाकर नक्सलियों पर नकेल कसने की बात कह रही है
जमुई. बिहार के जमुई में नक्सलियों के खिलाफ अभियान (Anti Naxal Operation) में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है. सीआरपीएफ (CRPF) की 215वीं बटालियन और स्थानीय पुलिसबल ने बरहट के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए नक्सलियों के ठिकाना को ढूंढ कर उसे ध्वस्त (Naxali Hideout Destroyed) कर दिया. सुरक्षाबलों ने यहां से सैकड़ों जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, वॉकी-टॉकी समेत नक्सली दस्तावेज और सामान बरामद किया है. जवानों ने 15 किलो का आईईडी बम (IED Bomb) भी बरामद किया है जिसे नक्सलियों ने जंगल जाने वाले सड़क मार्ग पर लगा रखा था. इसका मकसद तलाशी अभियान करने आए सुरक्षाबलों और पुलिस को निशाना बनाते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाने की थी. लेकिन अलर्ट सुरक्षाबलों ने इस आईईडी बम को बरामद कर उसे जंगल में सावधानीपूर्वक विस्फोट कर नष्ट कर दिया.
जमुई पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बरहट इलाके के जंगल में चलाए गए सर्चिंग अभियान के दौरान 15 किलो के आईईडी बम के अलावा 113 जिंदा कारतूस, वॉकी टॉकी, तीन मोबाइल फोन, मोबाइल की बैटरी, नक्सली यूनिफार्म, नक्सलियों के पर्सनल डायरी, नक्सली झंडा, बैनर, आठ आधार कार्ड, कई वोटर कार्ड, पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) शौर्य सुमन के निर्देश पर सीआरपीएफ और इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी, जिसमें बरहट पुलिस के अलावा सीआरपीएफ 215 की टीम शामिल थी.
पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता मान रही है. साथ ही उस इलाके में और भी तलाशी अभियान चलाकर नक्सलियों पर नकेल कसने की बात कह रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anti naxal operation, Bihar News in hindi, Jamui news, Naxal search operation