जमुई में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी मो. फैय्याज पुलिस गिरफ्त में.
जमुई. जमुई जिले के झाझा थाना इलाके में 9 साल की नाबालिग के साथ एक युवक द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद फैय्याज बताया गया है. जानकारी के अनुसार, दूसरी क्लास में पढ़नेवाली 9 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी सिलिंडर की होम डिलीवरी करने वाले युवक ने इस घटना को अंजाम दिया.
नाबालिग के पिता द्वारा दर्ज कराए गए केस के अनुसार, रविवार शाम को घर के बाहर खेलने के दौरान अभियुक्त ने बच्ची के साथ शारीरिक छेड़छाड़ और जबरन किस करने की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि दूसरी क्लास में पढ़ने वाली 9 साल की मासूम अपने घर के सामने दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी अचानक जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आयी. जिसके बाद बच्ची के घरवाले जब बाहर निकले तो देखा कि एक लड़का तेजी से भागने लगा. उसकी पहचान मोहम्मद फैयाज के रूप में हुई, जो बच्ची के घर के थोड़ी ही दूर पर का रहने वाला था.
बच्ची के चीखने चिल्लाने के बाद जब उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि मासूम बच्ची के साथ युवक शारीरिक छेड़छाड़ करते हुए जबरन किस किया था. बाद में परिवार वाले और स्थानीय लोग इसकी शिकायत पुलिस को दी. फिर पुलिस कार्रवाई में जुट गई.
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे के परिवार वालों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले, ताकि कोई और किसी मासूम के साथ ऐसी घटना को अंजाम न दे.
इस मामले में झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि 9 साल की बच्ची के साथ शारीरिक छेड़छाड़ और जबरन किस करने को लेकर बच्ची के पिता ने थाना में आवेदन दिया था. इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Jamui news, Molestation
देश में कहां बनती हैं ट्रेन, एक बोगी पर कितना खर्च आता और कैसे लगते पहिये, देखिये फैक्ट्री के अंदर का नजारा
IPL 2023 Final: GT vs CSK के बीच महामुकाबला आज, इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में मिल सकता है मौका, कौन जाएगा बाहर?
PHOTOS: अब तालिबान-ईरान में क्यों छिड़ी है जंग, रॉकेट-मिसाइल से ताबड़तोड़ हमले, जानें विवाद की वजह