आरोपी युवती जमुई- लखीसराय सीमा क्षेत्र पर स्थित जंगल से देसी शराब की खेत लेकर डिलीवरी करने जा रही थी.
जमुई. जींस और फुल स्लीव वुलेन टी-शर्ट के साथ स्टाइलिश चश्मा लगाई युवती के हाथ में जो झोला था, उसमें शराब थी और वह डिलीवरी गर्ल निकली. किसी को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ. लेकिन जब महिला पुलिस कर्मी ने उसकी तलाशी ली तो सभी के होश उड़ गये. दरअसल शराब माफिया अब स्मार्ट दिखने वाली लड़कियों से होम डिलीवरी करवानी शुरू कर दी है. शराबबंदी वाले राज्य बिहार में पुलिस जब डिलीवरी बॉय को पकड़ने में तेजी ला दी है तो अब लड़कियां डिलीवरी करने लगी हैं. ये पुलिस के लिए नई चुनौती है.
दरसअल जमुई जिले की मलयपुर पुलिस ने एक युवती को 12 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवती का नाम रचना कुमारी बताया गया है जो देसी शराब की खेप झोले में डालकर डिलीवरी करने के लिए जमुई शहर के खैरमा मोहल्ले जा रही थी. मलयपुर पुलिस ने यह कार्रवाई जमुई स्टेशन के आउटर सिग्नल के रेल फाटक पर किया.
जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बरहट थाना इलाके से एक डिलवरी गर्ल देसी शराब की खेप लेकर खैरमा जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर युवती को गिरफ्तार कर लिया. युवती के बारे में बताया जा रहा है कि वह शादीशुदा है और खैरमा मोहल्ले की रहने वाली है. युवती जमुई लखीसराय सीमा क्षेत्र के जंगल से देसी शराब की खेप झोले में डालकर पैदल ही रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी, जहां पहले से ही मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे देसी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया.
मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि सूचना के बाद ट्रेनी महिला एसआई ने शराब के साथ युवती को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ हो रही है. शराब की डिलीवरी में लगी महिला और लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए महिला पुलिस कर्मी तैनात किए गये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Illegal liquor, Jamui news, Liquor Mafia
अपनी ही शादी में जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर बैठा क्रिकेटर, सबके सामने होना पड़ा शर्मसार, पत्नी भी हो गई गुस्सा
PHOTOS: एक छोटा सा कैप्सूल, जिसके खोने पर पूरे ऑस्ट्रेलिया में जारी किया गया अलर्ट, लोगों को दिए गए ये निर्देश
ये है Fire-Boltt की कोबरा रग्ड स्मार्टवॉच, भयंकर गर्मी और बर्फबारी में भी नहीं होगी खराब, कीमत 4 हजार से कम