डायल 112 की टीम ने आत्महत्या कर रहे युवक की बचाई जान (News18 Hindi)
जमुई. एक युवक को डायल 112 की टीम ने आत्महत्या करने से बचा लिया. युवक प्रेम प्रसंग को लेकर गुरुवार की रात घर पर झगड़ा करके आत्महत्या करने निकला था, लेकिन किसी शख्स ने तुरंत ही इसकी सूचना डायल 112 पर दे दी. जिसके बाद पुलिस की डायल 112 की टीम एन वक्त पर पहुंची और खुदकुशी के लिए फंदे से लटक रहे युवक की जान बचा ली. फिर बाद में युवक को सदर अस्पताल ले जाकर उसकी मेडिकल जांच कराई गई.
यह घटना गुरुवार की रात की है, जब पुलिस की डायल 112 पर फोन आया कि जमुई शहर के बोधवन तालाब इलाके में एक युवक खुदकुशी करने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया है. फोन आने के बाद बिना देरी किए डायल 112 का पुलिस युवक के घर पर पहुंच गई और फिर दरवाजा तोड़कर कमरे में घुस युवक की जान बचा ली. बताया जा रहा है कि पुलिस जब कमरे में घुसी तब, नवयुवक फंदे से लटकने ही जा रहा था.
एनएच 727 पर गेस्ट हाउस की आड़ में Sex Racket का भंडाफोड़, 3 हिरासत में, मालिक फरार
प्रेम के चक्कर में खुदकुशी का प्रयास
जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय कुणाल नाम का युवक किसी महिला से प्रेम करता है, उसी प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की घरवालों से कुछ कहा सुनी हुई थी, जिससे वह तनाव में जा चुका था. सब कुछ सामान्य होने पर नगर थाना लाकर उसकी काउंसलिंग हुई; काउंसलिंग के बाद युवक कुणाल ने बताया कि फ्रस्ट्रेशन में उससे यह गलती होने जा रही थी, सही समय पर पुलिस आकर उसकी जान बचा ली, उसने शायद अच्छे कर्म किए हैं जिस कारण उसका जान बच गई.
डायल 112 की टीम ने ऐसे बचाई जान
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात जमुई शहर में गस्ती कर रही डायल 112 पुलिस वाहन पर किसी शख्स ने फोन कर बताया कि एक युवक ने खुद को घर के एक कमरे में कैद कर लिया है और उसने खुदकुशी करने की धमकी दी है, सूचना के बाद बगैर देरी किए पुलिस की टीम वहां पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से लटकने से बचा लिया.
डायल 112 की टीम ने पहले भी बचाई ऐसे जान
इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि डायल 112 पुलिस वाहन पर फोन आने के बाद पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई कर एक युवक की जान बचा ली है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले भी जमुई शहर में डायल 112 पुलिस वाहन ने कल्याणपुर शहर मोहल्ले में भी एक शादीशुदा युवक को खुदकुशी करने से बचाया था, जब पत्नी से विवाद में खुदकुशी करने के लिए युवक खुद पर केरोसिन तेल डालकर माचिस के साथ कमरे में बंद हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Dial 112 police, Jamui news