जमुई. बिहार के जमुई (Jamui) जिले में हथियारों की तस्करी (Arms Smuggling) का खुलासा हुआ है. यहां के झाझा स्टेशन पर रेल पुलिस (Railway Police) ने चेकिंग के दौरान हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (Howrah-Patna Janshatabdi Expresss) के एक बोगी से हथियार और कारतूस बरामद किया है. स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद रेल पुलिस उसकी चेकिंग कर रही थी तो उसे एक बोगी में एक बैग से चार देसी कट्टा, 23 जिंदा कारतूस और एक चाकू मिला. हथियार बरामद होने के बाद रेल पुलिस सकते में है कि आखिर ट्रेन में इस तरह से हथियार रखकर क्यों ले जाया जा रहा था. कहीं ट्रेन में ही अपराधी किसी बड़ी वारदात के अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे.
मिली जानकारी के मुताबिक शराबबंदी कानून को लेकर रेल पुलिस को झाझा रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली सभी ट्रेनों की जांच के निर्देश हैं. ट्रेन से शराब की तस्करी न हो इसके लिए रेल पुलिस रेलगाड़ियों की बकायदा जांच कर रही थी. इसी क्रम में बुधवार को जब हावड़ा-पटना-जनशताब्दी स्टेशन पर रुकी तो रेल पुलिस ने उसमें चेकिंग शुरू की. इस दौरान ट्रेन के D6 बोगी में एक लावारिस बैग से चार देसी कट्टा और लगभग दो दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जब इसकी जांच की गई तो बरामद हथियारों में से कट्टा का इस्तेमाल किये जाने की बात सामने आई.
इन हथियारों के साथ एक धारदार चाकू भी मिला है. पुलिस ने यह आशंका जताई है कि इनका इस्तेमाल किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए रखा गया है. साथ ही पुलिस का मानना है कि जो कट्टा बरामद हुआ है वह नया नहीं है, इसलिए यह तस्करी के लिए नहीं रखा गया होगा.
जनशताब्दी एक्सप्रेस से हथियार और कारतूस बरामद होने की सूचना पर किउल रेल डीएसपी इमरान परवेज झाझा पहुंचे. उन्होंने बताया कि किसी बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए यह हथियार ट्रेन में रखे जाने की आशंका है, जिसको बरामद कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है. उन्होंने रेल पुलिस को और भी सघनता से ट्रेनों की बोगियों की जांच के निर्देश दिये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arms Smuggling, Bihar News in hindi, Crime News, Jamui news