बिहार के पटना से हटिया (रांची) जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में मंगलवार शाम करीब 8 बजे डकैतों ने हमला कर दिया और ट्रेन में जमकर लूटपाट की. जमुई-किउल रेलखंड पर कुंदर हॉल्ट के पास अज्ञात अपराधियों ने
की दो एसी बोगी में लूटपाट की है. इस दौरान यात्रियों के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की.
जानकारी के मुताबिक, कुंदर हॉल्ट पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस जैसी ही रुकी, दर्जन भर अपराधी ट्रेन में घुस आए.
ट्रेन की दो एसी बोगी ए1 और बी1 में लूटपाट करते हुए यात्रियों के साथ मारपीट की. लूट के दौरान अपराधियों ने कई यात्रियों के साथ मारपीट भी की. जिसमें एक यात्री जितेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट लग गई. जिनका ट्रेन के झाझा स्टेशन पर पहुंचने पर इलाज हुआ.
ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के अनुसार, ट्रेन जब भलुई से खुलकर कुंदर के पास पहुंची तो ट्रेन अचानक रुक गई. इसके बाद दर्जन भर हथियारबंद अपराधी जो कुल्हाड़ी और डंडे लिए थे, वो यात्रियों के साथ मारपीट करते हुए जेवर, पैसे, मोबाइल और बैग लूटकर चले गए. इस दौरान अपराधियों ने एसी बोगी के शीशे भी तोड़ डाले. यात्रियों के अनुसार, आधे घंटे तक अपराधियों ने उत्पात मचाया और फिर बाद में ट्रेन से उतर कर चले गए. इस मामले को लेकर झाझा रेलवे थाना में केस दर्ज कराया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 26, 2018, 22:25 IST