जमुई का सीरियल किसर मोहम्मद अकरम गिरफ्तार. (लाल घेरे में) तीन अन्य आरोपी भी अरेस्ट.
जमुई. दिन दहाड़े जमुई सदर अस्पताल परिसर में महिला कर्मी के साथ अश्लील हरकत करने वाला सीरियल किसर को देवघर से गिरफ्तार कर लिया गया है. जमुई पुलिस ने अस्पताल में दिनदहाड़े महिला को किस कर भागने वाला युवक अकरम को छापेमारी करते हुए धर दबोचा है. पुलिस के अनुसार महिला के साथ अश्लील हरकत कर जमुई पुलिस की परेशानी बढ़ानेवाला आरोपी अकरम रात में कई चोरी की घटना को अंजाम देने का काम करता था.
पुलिस के अनुसार, बीते दिनों महिसौरी और बिहारी इलाके में चोरी की वारदात को इसी अकरम ने अंजाम दिया था. अकरम एक संगठित गिरोह बनाकर चोरी किया करता था. पुलिस ने उसके साथ तीन और युवकों को गिरफ्तार किया है जो अकरम के साथ चोरी किया करते थे.
बता दें कि बीते 10 मार्च जमुई के सदर अस्पताल में महिला कर्मी जब फोन पर बात करने में व्यस्त थी तब एक मनचले युवक ने महिला के साथ अश्लील हरकत की थी. मिली जानकारी के अनुसार, दिन दहाड़े किस करने के मामले में गिरफ्तार सीरियल किसर दिन के उजाले में महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़खानी करता था, और रात के अंधेरे में अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर जमुई शहर के कई घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम भी देता था.
जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर रात भर जमुई पुलिस ने झारखंड के देवघर और जिला मुख्यालय में छापेमारी कर सीरियल किसर सहित चार शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि महिला कर्मी के साथ छेड़खानी अश्लील हरकत के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सत्यापन करते हुए अकरम को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी निशानदेही पर चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
गिरफ्तार सीरियल किसर मोहम्मद अकरम महिसौरी इलाके का रहने वाला है. मोहम्मद अकरम ने कबूल किया कि रात के अंधेरे में वह कई युवकों के साथ मिलकर शहर के कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम देता था. इसके बदले उसे तीन हजार रुपया मिलता था.
आरोपी अकरम ने बताया कि चुराए गए सामानों को वह गिरोह का सरगना बबुआ सिंह, महिसौरी के पास बेचा करता था. पुलिस ने इस दौरान चार युवकों को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान बाबू टोला निवासी रजनीश कुमार, सन्नी कुमार और अड़सार निवासी इमरान के रूप में हुई है.
जमुई जिला पुलिस के लिए रविवार की रात कामयाबी से भरी रही. जहां एक साथ कई घटनाओं का उद्भेदन किया गया वहीं, जमुई पुलिस ने सीरियल किसर की गिरफ्तारी के साथ-साथ कई अन्य बड़े घटनाओं से भी पर्दा हटाते हुए अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार भी किया.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Jamui news
PHOTOS: एमके स्टालिन ने उठाया जापानी बुलेट ट्रेन का लुत्फ, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, जताई यह इच्छा
बेहद चमत्कारी है लाल केला, कैंसर जैसी 5 बीमारियों के खतरे को करता है कम, हड्डियों को रखता है लोह की तरह सख्त
सुप्रीम कोर्ट से साढ़े तीन गुना विशाल है झारखंड हाईकोर्ट का नया परिसर, देखें अब तक की अनदेखी तस्वीरें