होम /न्यूज /बिहार /जमुई के लाल आशुतोष का कमाल, जेवलिन थ्रो में फिर गोल्ड मेडल जीत बिहार का नाम किया रोशन

जमुई के लाल आशुतोष का कमाल, जेवलिन थ्रो में फिर गोल्ड मेडल जीत बिहार का नाम किया रोशन

जमुई के आशुतोष कुमार सिंह ने फिर स्वर्ण पदक जीता.

जमुई के आशुतोष कुमार सिंह ने फिर स्वर्ण पदक जीता.

Bihar News: जमुई के आशुतोष कुमार सिंह ने जेवलिन थ्रो में फिर कमाल कर दिखाया है. उन्होंने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जमुई के लाल आशुतोष कुमार सिंह ने जैवलिन थ्रो में फिर किया कमाल.
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल.
पुणे में आयोजित चैंपियनशिप में बिहार ने जीते हैं दो गोल्ड समेत 5 मेडल.

जमुई. जमुई के आशुतोष कुमार सिंह एक बार फिर एथलेटिक्स के जैवलिन थ्रो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. आशुतोष ने इस बार महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. लखीसराय जिले के कलेक्ट्रेट में कार्यरत जमुई के इस लाल ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर बिहार का नाम रोशन किया है. बता दें कि पुणे में आयोजित इस चैंपियनशिप में बिहार को कुल 5 मेडल हासिल हुआ है.

महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप जिसका आयोजन 26 से 28 मार्च तक हुआ. जानकारी के अनुसार, इस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार सचिवालय पोस्टल और इनकम टैक्स विभाग के तरफ से पुलिस 19 प्रतियोगी शामिल हुए, जिसमें आशुतोष कुमार सिंह भी साथ थे. इन खिलाड़ियों ने 5 मेडल अपने नाम मतलब बिहार के नाम किया है. इसमें जैवलिन थ्रो में जमुई के रहने वाले आशुतोष कुमार सिंह ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है, जबकि सासाराम जिले में कार्यरत सोनी कुमारी दो ब्रांज मेडल और बिहार विधान परिसद में सुरक्षा प्रहरी के रूप में तैनात शिवानी कुमारी ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.

जमुई जिले के निवासी और शहर के एक साधारण परिवार से आने वाले एथलीट आशुतोष कुमार सिंह ने जिस जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है, उसमें पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों से कुल 38 प्रतियोगी शामिल हुए थे. उन्हें पछाड़ते हुए जमुई के लाल ने भाला फेंक प्रतियोगिता में सबसे पहला स्थान पाया है.

आशुतोष के इस सफलता पर जमुई जिले के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. खासकर उन खिलाड़ियों में जिन्हें एक कोच की तरह आशुतोष प्रशिक्षण दे खेल की दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए जुटे हुए हैं. आशुतोष इससे पहले भी नेशनल लेवल के चैंपियनशिप में भाला फेंकते हुए कई मेडल अपने नाम किया है.

अपनी इस सफलता पर जैवलिन थ्रोअर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह उनके लिए एक बड़ी सफलता है, क्योंकि पूरे देश के 38 खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. सरकारी नौकरी में काम करते हुए अपनी खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए लगातार मेहनत और लगन का परिणाम है. इसका श्रेय जिले के उन खेल प्रेमियों का है भी है जो समय-समय पर उनका हौसला बढ़ाते हैं.

Tags: Bihar News, Gold Medal, Jamui news, Success Story

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें